ETV Bharat / state

बिहटा में 15 क्विंटल सिक्के लूट ले गए अपराधी - लूटपाट

फिलहाल, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. यह सिक्के रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के थे. जिन्हें कंपनी पिकअप के जरिए रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:50 PM IST

पटना: बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने 15 क्विंटल सिक्कों से भरे एक पिकअप को लूट लिया. कुल राशि 18 लाख 41 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है.
फिलहाल, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. यह सिक्के रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के थे. जिन्हें कंपनी पिकअप के जरिए रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी.

पूरा मामला
घटना पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र की है. जहां पितवांस पुल के पास सिक्कों से लदे एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया. दरअसल, रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पिछले एक साल के कलेक्शन किये हुए सिक्कों को एक पिकअप वैन पर लादकर अपने रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी. तभी यह लूटपाट हुई. पिकअप पर चालक और खलासी के अलावा कंपनी के मैनेजर महेश प्रसाद भी सवार थे. 15 क्विंटल सिक्कों को बोरी में कसकर पिकअप पर लादा गया और सगुना मोड़ से रांची के लिए रवाना किया गया.

पीड़ित मैनेजर और पुलिस अधिकारी का बयान

गाड़ी ओवरटेक कर दिया वारदात को अंजाम
पिकअप जैसे ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के पितवांस पुल पहुंचा ही कि अचानक दो बोलेरो गाड़ी ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवा दिया. दोनों बोलेरो पर सवार 9 की संख्या में अपराधी उतरे और हथियार के बल पर पिकअप में सवार मैनेजर महेश प्रसाद, चालक और खलासी को बंधक बना लिया. तभी कुछ अपराधी सिक्के और पिकअप को लूट कर मसौढ़ी की तरफ भाग निकले.

मैनेजर का बयान
बाद में मैनेजर, चालक और खलासी के हाथ-पांव बांधकर मसौढ़ी स्थित एक नाले में फेंककर फरार हो गए. कंपनी मैनेजर ने बताया कि वह कंपनी के जमा सिक्कों को रांची ले जा रहे थे और तभी पितवांस के पास ये घटना हो गई. उन्होंने पहले मसौढ़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी फिर नौबतपुर थाना के पास मामला पहुंचा.

मुंह ढ़क कर आए थे अपराधी
मैनेजर के मुताबिक सभी अपराधियों ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था और सभी के पास हथियार भी था. मैनेजर महेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें और चालक के साथ खलासी को भी पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया गया था और उसके बाद 18 लाख 41 हजार के सिक्कों की लूट कर ली.

तफ्तीश में जुटी है पुलिस
इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि पिकअप पर सवार मैनेजर ने सिक्कों को रांची ले जाने की सूचना न तो कंपनी को दी थी और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को. यहां तक कि पिकअप पर इतनी मात्रा में लदे सिक्कों की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था. डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि पिकअप पर एक, दो पांच और दस के सिक्के लदे थे,जिसे अपराधियों ने लूट लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी और सिक्कों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने 15 क्विंटल सिक्कों से भरे एक पिकअप को लूट लिया. कुल राशि 18 लाख 41 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है.
फिलहाल, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. यह सिक्के रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के थे. जिन्हें कंपनी पिकअप के जरिए रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी.

पूरा मामला
घटना पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र की है. जहां पितवांस पुल के पास सिक्कों से लदे एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया. दरअसल, रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पिछले एक साल के कलेक्शन किये हुए सिक्कों को एक पिकअप वैन पर लादकर अपने रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी. तभी यह लूटपाट हुई. पिकअप पर चालक और खलासी के अलावा कंपनी के मैनेजर महेश प्रसाद भी सवार थे. 15 क्विंटल सिक्कों को बोरी में कसकर पिकअप पर लादा गया और सगुना मोड़ से रांची के लिए रवाना किया गया.

पीड़ित मैनेजर और पुलिस अधिकारी का बयान

गाड़ी ओवरटेक कर दिया वारदात को अंजाम
पिकअप जैसे ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के पितवांस पुल पहुंचा ही कि अचानक दो बोलेरो गाड़ी ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवा दिया. दोनों बोलेरो पर सवार 9 की संख्या में अपराधी उतरे और हथियार के बल पर पिकअप में सवार मैनेजर महेश प्रसाद, चालक और खलासी को बंधक बना लिया. तभी कुछ अपराधी सिक्के और पिकअप को लूट कर मसौढ़ी की तरफ भाग निकले.

मैनेजर का बयान
बाद में मैनेजर, चालक और खलासी के हाथ-पांव बांधकर मसौढ़ी स्थित एक नाले में फेंककर फरार हो गए. कंपनी मैनेजर ने बताया कि वह कंपनी के जमा सिक्कों को रांची ले जा रहे थे और तभी पितवांस के पास ये घटना हो गई. उन्होंने पहले मसौढ़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी फिर नौबतपुर थाना के पास मामला पहुंचा.

मुंह ढ़क कर आए थे अपराधी
मैनेजर के मुताबिक सभी अपराधियों ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था और सभी के पास हथियार भी था. मैनेजर महेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें और चालक के साथ खलासी को भी पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया गया था और उसके बाद 18 लाख 41 हजार के सिक्कों की लूट कर ली.

तफ्तीश में जुटी है पुलिस
इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि पिकअप पर सवार मैनेजर ने सिक्कों को रांची ले जाने की सूचना न तो कंपनी को दी थी और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को. यहां तक कि पिकअप पर इतनी मात्रा में लदे सिक्कों की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था. डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि पिकअप पर एक, दो पांच और दस के सिक्के लदे थे,जिसे अपराधियों ने लूट लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी और सिक्कों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:अपराधियों ने एक बार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। राजधानी पटना में अपराधियो ने 18 लाख 41 हजार रुपये के सिक्कों से भरे एक पिकअप को लूट लिया है। फिलहाल अपराधी हमेशा की तरह पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है। सिक्के रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की थी ।


Body:घटना पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र की है जहां पितवाँस पूल के पास सिक्को से लदे एक पिकअप वैन को लूटकर अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती दी हैं । दरअसल रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पिछले एक साल के कलेक्शन किये हुए सिक्कों को एक पिकअप वैन पर लादकर अपने रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी। पिकअप पर चालक और खलासी के अलावा कंपनी के मैनेजर महेश प्रसाद भी सवार थे। 15 क्विंटल सिक्को को बोरी में कसकर उसे पिकअप पर लादा गया और सगुना मोड़ से रांची के लिए रवाना हुआ। पिकअप जैसे ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के पितवाँस पूल के पास पहुंचा की अचानक दो बलेरो गाड़ी ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवा दिया । दोनों बलेरो पर सवार 9 की संख्या में अपराधी उतरे और हथियार के बल पर पिकअप पर सवार मैनेजर महेश प्रसाद के साथ चालक और खलासी को बंधक बना लिया और सिक्को समेत पिकअप को लूट कर मसौढ़ी की तरफ भागे। बाद में मैनेजर,चालक और खलासी के हाँथ पांव बांधकर मसौढ़ी स्थित एक नाले में फेंक कर पिकअप सहित 18 लाख 41 हजार के सिक्के लेकर फरार हो गये। पिकअप पर सवार कंपनी के मैनेजर ने बताया कि वो लोग कंपनी के एक साल के जमा सिक्कों को रांची स्थित रीजनल ऑफिस में जमा करने ले जा रहे थे और पितवाँस के पास ये घटना हो गई। बाद में उन्होंने पहले मसौढ़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी फिर नौबतपुर थाना के पास मामला पहुंचा। मैनेजर के मुताबिक सभी अपराधियो ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था और सभी के पास हथियार भी था। मैनेजर महेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें और चालक के साथ खलासी को भी पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया गया था और उसके बाद 18 लाख 41 हजार के सिक्कों की लूट कर ली गई।


Conclusion:इधर इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि पिकअप पर सवार मैनेजर ने सिक्को को रांची ले जाने की सूचना न तो कंपनी को दी थी और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को। यहां तक कि पिकअप पर इतनी मात्रा में लदे सिक्को की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नही था। मैनेजर 15 क्विंटल के वजन के सिक्के जो 18 लाख 41 हजार के थे उसे अपनी जिम्मेदारी पर रांची ले जा रहा था। फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि पिकअप पर एक, दो पांच और दस के सिक्के लदे थे जिसे अपराधियो ने लूट लिया है। सभी अपराधियो की गिरफ्तारी और सिक्को की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही कंपनी के मैनेजर के साथ साथ चालक और खलासी से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है क्योंकि जिस तरह ये सिक्का रांची ले जाया जा रहा था उससे मामला संदेहास्पद लग रहा है।
बाइट - महेश प्रसाद - पीड़ित मैनेजर
बाइट - संजय पांडे - डीएसपी - फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.