पटना: लॉकडाउन के कारण छोटे दुकानदारों की स्थिति बदतर होती जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन छोटे दुकानदारों को सामान लाने के लिये पास नहीं दे रहा. सिर्फ बड़े दुकानदारों को सारी सुविधायें दी जा रही हैं. पटना के हजारों ऐसे दुकानदार हैं जिनकी ये शिकायत रही है.
पटना के राजापुर, गोसाइ टोला, कुर्जी, चकारम, कंकड़बाग, हनुमान नगर, बहादुरपुर जैसी जगहों पर गलियों में किराना दुकान चलाने वाले दुकानदार लॉकडाउन के कारण काफी परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन लंबा हो जाने के कारण अब वैसे होल सेलर उधार नहीं दे रहे जिनका ज्यादा बकाया हो गया है.
छोटे दुकानदार परेशान
लॉकडाउन के चलते गली-मोहल्ले के दुकानों में बिक्री भी घटी है. कम आय और मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक हालात बिगड़ती जा रही है. शादी-ब्याह का सीजन भी खत्म हो गया. कोरोना के कारण इस सीजन में भी दुकानदारों की कुछ कमाई नहीं हो पाई. सभी की उम्मीदें अब आने वाले पर्व-त्यौहारों पर टिकी हैं.