पटना: एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सर्राफा व्यापारियों से मुलाकात की (Chirag Paswan Met Traders) है. राजधानी पटना के बाकरगंज स्थित सर्राफा मंडी में उन्होंने एसएस ज्वेलर्स के ऑनर से मिलकर लूटकांड की पूरी जानकारी ली. उसके बाद मौके पर मौजूद चिराग ने बाकरगंज मंडी में स्थित पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कार्यालय जाकर संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार से भी भेंट की.
ये भी पढ़ें: चिराग ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा- CM से नहीं संभल रहा सूबा
चिराग पासवान ने सर्राफा व्यवसायियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे जब कुछ भी बोलते हैं तो कहा जाता है कि राजनीति कर रहे हैं. आज वह प्रदेश की जनता से पूछना चाहते हैं कि क्या बिहार में चल रही सरकार सुशासन की सरकार है. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार फेल हो चुकी है.
एलजेपी नेता ने कहा कि जिस इलाके में पैदल चलना मुश्किल है, उस इलाके में घुसकर अपराधी आराम से लूटकांड की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोल रहा है. आज सूबे की हालत ये है कि अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो गया है.
चिराग ने कहा कि घटना के बाद सारे साक्ष्य प्रशासन को व्यापारियों ने उपलब्ध करवा दिए हैं लेकिन उसके बाद भी इस वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, जो कहीं ना कहीं सुशासन की पोल खोल रहा है. उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के साथ हैं, उनको आंदोलन को उनका पूरा समर्थन है.
"आज सूबे की हालत ये है कि अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो गया है. जरा सोचिए ना जिस इलाके में पैदल चलना मुश्किल है, उस इलाके में घुसकर अपराधी आराम से लूटकांड की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
ये भी पढ़ें: Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP