पटना: 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी अपना 20वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस संबंध में पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र जारी किया है. जिसमें लिखा है कि देश के सभी जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव और प्रशासन की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करते हुए पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम किए जाएंगे.
पत्र में आगे लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से पार्टी को जो क्षति पहुंची है. उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. लेकिन उनके सच्चे सिपाही होने के नाते रामविलास पासवान के विचारों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की है.
पढ़ा जाएगा पार्टी के समर्पण का शपथ पत्र
अब्दुल खालिक ने पत्र जारी कर कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि लोजपा संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान के विचारों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की बातों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगा. उसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति समर्पण की शपथ पत्र पढ़ेंगे. पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेदाग 51 साल की सक्रिय राजनीति के अनुभव और उपलब्धियों के साथ कोरोना काल में किस प्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर देश के हर गरीब के पेट तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई, उस पर रोशनी डाली जाएगी.
राष्ट्रीय गान के साथ समाप्त होगा कार्यक्रम
पत्र में आगे लिखा कि स्थापना काल से पार्टी की राष्ट्रवादी सोच के कारण यह संभव हो पाया कि सभी जाति धर्म का प्रेम और स्नेह पाने में पार्टी सफल रही है. बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का लिखित संदेश कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया जाएगा.