ETV Bharat / state

LJP के कुनबे का बिखरता जा रहा एक-एक तिनका, नूतन सिंह के BJP में शामिल होने से नहीं रहा एक भी MLC

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी में लगातार टूट देखने को मिल रही है. लोजपा की एकमात्र विधान पार्षद नूतन सिंह ने भी अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा है कि लोजपा कार्यकर्ताओं की विशाल पार्टी है. कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Legislative Councilor Nutan Singh joins BJP
Legislative Councilor Nutan Singh joins BJP
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:36 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में इन दिनों भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोजपा की एकमात्र विधान पार्षद नूतन सिंह भी लोजपा का दामन छोड़कर बीजेपी के पाले में मिल गई हैं. हालांकि लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह बीजेपी के विधायक और मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं जिस वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है. विगत कुछ दिन पहले लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में 208 लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर जदयू का दामन थाम लिया है.

यह भी पढ़ें- 1934 में बना ऐतिहासिक राजकिला पुल धंसा, ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से धरोहर नष्ट

नूतन बीजेपी में शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए से बगावत कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और उसे करारी हार मिली थी. जिसका परिणाम चुनाव के बाद अब देखने को मिल रहा है. पार्टी में लगातार टूट हो रही है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें - लोजपा की विधान पार्षद नूतन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

'दल बदलने वालों की पार्टी में नहीं जरूरत'
नोखा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक रामेश्वर चौरसिया ने भी चुनाव के समय लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में हार के बाद उन्होंने भी लोजपा छोड़ने का निर्णय लिया. लोजपा में लगातार हो रही टूट को लेकर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि जो लोग भी पार्टी छोड़कर दूसरे दल में जा रहे हैं उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.

देखें रिपोर्ट.

'लोजपा, कार्यकर्ताओं की विशाल पार्टी है. कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. केशव सिंह अकेले पार्टी छोड़कर गए हैं. रामेश्वर चौरसिया के लोजपा छोड़कर जाने का लोजपा को थोड़ा सा भी गम नहीं है.- संजय पासवान, लोजपा प्रवक्ता

'एमएलसी बनने के लिए थामा बीजेपी का दामन'
संजय पासवान ने कहा कि लोजपा के पूर्व एमएलसी नूतन सिंह लोजपा की सम्मानित नेता थीं. उन्होंने पार्टी के लिए काफी कुछ किया है. हालांकि उनके पति बिहार सरकार में मंत्री हैं जिस वजह से उन्होंने लोजपा का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है. बिहार में एमएलसी का चुनाव होने वाला है जिसके मद्देनजर उन्हें इस बात का एहसास है कि लोजपा में रहते हुए वह फिर से एमएलसी नहीं बन पाएंगी. जिस वजह से उन्होंने बीजेपी जाना मुनासिब समझा. उनके पार्टी से जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में इन दिनों भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोजपा की एकमात्र विधान पार्षद नूतन सिंह भी लोजपा का दामन छोड़कर बीजेपी के पाले में मिल गई हैं. हालांकि लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह बीजेपी के विधायक और मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं जिस वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है. विगत कुछ दिन पहले लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में 208 लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर जदयू का दामन थाम लिया है.

यह भी पढ़ें- 1934 में बना ऐतिहासिक राजकिला पुल धंसा, ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से धरोहर नष्ट

नूतन बीजेपी में शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए से बगावत कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और उसे करारी हार मिली थी. जिसका परिणाम चुनाव के बाद अब देखने को मिल रहा है. पार्टी में लगातार टूट हो रही है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें - लोजपा की विधान पार्षद नूतन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

'दल बदलने वालों की पार्टी में नहीं जरूरत'
नोखा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक रामेश्वर चौरसिया ने भी चुनाव के समय लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में हार के बाद उन्होंने भी लोजपा छोड़ने का निर्णय लिया. लोजपा में लगातार हो रही टूट को लेकर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि जो लोग भी पार्टी छोड़कर दूसरे दल में जा रहे हैं उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.

देखें रिपोर्ट.

'लोजपा, कार्यकर्ताओं की विशाल पार्टी है. कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. केशव सिंह अकेले पार्टी छोड़कर गए हैं. रामेश्वर चौरसिया के लोजपा छोड़कर जाने का लोजपा को थोड़ा सा भी गम नहीं है.- संजय पासवान, लोजपा प्रवक्ता

'एमएलसी बनने के लिए थामा बीजेपी का दामन'
संजय पासवान ने कहा कि लोजपा के पूर्व एमएलसी नूतन सिंह लोजपा की सम्मानित नेता थीं. उन्होंने पार्टी के लिए काफी कुछ किया है. हालांकि उनके पति बिहार सरकार में मंत्री हैं जिस वजह से उन्होंने लोजपा का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है. बिहार में एमएलसी का चुनाव होने वाला है जिसके मद्देनजर उन्हें इस बात का एहसास है कि लोजपा में रहते हुए वह फिर से एमएलसी नहीं बन पाएंगी. जिस वजह से उन्होंने बीजेपी जाना मुनासिब समझा. उनके पार्टी से जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.