पटना: लोजपा (LJP) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जो एनेस्थीसिया दिया था उससे जदयू अभी तक उबर नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें- बोले तारिक अनवर- राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, मोदी सरकार की सोच छोटी
चंदन सिंह ने कहा, 'ललन सिंह पूरे बिहार के नेता नहीं हैं. वह एक जाति विशेष के नेता हैं. चेहरा बदल लेने से कुछ नहीं होगा. जदयू एक जाति विशेष की पार्टी है. बिहार में अगर कोई लीडर है तो वह चिराग पासवान हैं. जदयू कहती है कि ललन सिंह होम्योपैथिक डॉक्टर हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जो एनेस्थीसिया दिया था उससे जदयू के नेता अभी तक नहीं उबर पाए हैं.'
"अभी भी वे लोग बेहोशी की हालत में घूम रहे हैं. जदयू को पहले नंबर से तीसरे नंबर की पार्टी बना दी गई है. जदयू की यह हालत चिराग पासवान की वजह से हुई है. आने वाले भविष्य में लोजपा जदयू का राजनीतिक नामोनिशान मिटा देगी."- चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोजपा
बता दें कि इन दिनों लगातार जदयू की तरफ से चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा जा रहा है. जदयू की तरफ से कहा जा रहा है कि ललन सिंह को दोनों युवराज (चिराग पासवान और तेजस्वी यादव) का होम्योपैथिक दवा से सही इलाज करना आता है.
यह भी पढ़ें- JDU सांसद का बड़ा बयान, केंद्र सरकार नहीं कराएगी तो बिहार में CM नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना