ETV Bharat / state

LJP का आरोप: 'बिहार में दलित सुरक्षित नहीं, CM नीतीश दें इस्तीफा' - new delhi news

लोजपा की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला जारी है. अब पार्टी प्रवक्ता अमर आजाद नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहा है व उनकी हत्याएं हो रही हैं. लेकिन नीतिश कुमार शांत बैठे हैं. उनसे नहीं संभल रहा तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

नई दिल्ली
नई दिल्ली
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता अमर आजाद ने कहा की बिहार में लगातार दलितों के उपर हमले हो रहे हैं व उनकी हत्या कर दी जा रही है. पूर्णियां में लोजपा नेता की हत्या हुई, पूर्णियां में ही बयासी के मझुवा गांव में दलितों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया व एक की हत्या कर दी गयी. छपरा में सरकारी चापा कल से पानी पीने पर एक दलित की हत्या कर दी गयी.

ये भी पढ़ेंः वायरल तस्वीर का सच: बालिग है दुल्हन, ये रहा 'आधार'

'रोहतास में अजित पासवान की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह सवर्ण जाति की लड़की से प्यार कर बैठा था. तथाकथित सुशासन की सरकार में दलितों की हत्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. सभी मामले में दोषी फरार चल रहे हैं व सीएम नीतीश कुमार शांत बैठे हैं. हमारी मांग है कि सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले.' - अमर आजाद, लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता

देखें वीडियो
उन्होंने कहा की बिहार में अब दलित सुरक्षित नहीं हैं. यहां बड़े नरसंहार हुए हैं, जिनमें सैकड़ों दलितों की हत्या कर दी गई. उनकी जांच के लिए अमीरदास आयोग बना था, मगर दलित विरोधी नीतीश कुमार ने आयोग भंग कर दिया. उसी का नतीजा है कि अभी तक दलितों की हत्या हो रही है. अमीर दास आयोग को भंग इसलिये किया गया था, क्योंकि दलितों की हत्या में बड़े सवर्ण नेताओं का हाथ था.

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में भी बिहार में दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहा है व उनकी हत्याएं हो रही हैं. कोरोना का संक्रमण कम होते ही लोजपा बड़ा आंदोलन करेगी. नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार उनसे संभल नहीं रहा.

नई दिल्ली: लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता अमर आजाद ने कहा की बिहार में लगातार दलितों के उपर हमले हो रहे हैं व उनकी हत्या कर दी जा रही है. पूर्णियां में लोजपा नेता की हत्या हुई, पूर्णियां में ही बयासी के मझुवा गांव में दलितों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया व एक की हत्या कर दी गयी. छपरा में सरकारी चापा कल से पानी पीने पर एक दलित की हत्या कर दी गयी.

ये भी पढ़ेंः वायरल तस्वीर का सच: बालिग है दुल्हन, ये रहा 'आधार'

'रोहतास में अजित पासवान की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह सवर्ण जाति की लड़की से प्यार कर बैठा था. तथाकथित सुशासन की सरकार में दलितों की हत्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. सभी मामले में दोषी फरार चल रहे हैं व सीएम नीतीश कुमार शांत बैठे हैं. हमारी मांग है कि सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले.' - अमर आजाद, लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता

देखें वीडियो
उन्होंने कहा की बिहार में अब दलित सुरक्षित नहीं हैं. यहां बड़े नरसंहार हुए हैं, जिनमें सैकड़ों दलितों की हत्या कर दी गई. उनकी जांच के लिए अमीरदास आयोग बना था, मगर दलित विरोधी नीतीश कुमार ने आयोग भंग कर दिया. उसी का नतीजा है कि अभी तक दलितों की हत्या हो रही है. अमीर दास आयोग को भंग इसलिये किया गया था, क्योंकि दलितों की हत्या में बड़े सवर्ण नेताओं का हाथ था.

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में भी बिहार में दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहा है व उनकी हत्याएं हो रही हैं. कोरोना का संक्रमण कम होते ही लोजपा बड़ा आंदोलन करेगी. नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार उनसे संभल नहीं रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.