नई दिल्ली: लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता अमर आजाद ने कहा की बिहार में लगातार दलितों के उपर हमले हो रहे हैं व उनकी हत्या कर दी जा रही है. पूर्णियां में लोजपा नेता की हत्या हुई, पूर्णियां में ही बयासी के मझुवा गांव में दलितों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया व एक की हत्या कर दी गयी. छपरा में सरकारी चापा कल से पानी पीने पर एक दलित की हत्या कर दी गयी.
ये भी पढ़ेंः वायरल तस्वीर का सच: बालिग है दुल्हन, ये रहा 'आधार'
'रोहतास में अजित पासवान की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह सवर्ण जाति की लड़की से प्यार कर बैठा था. तथाकथित सुशासन की सरकार में दलितों की हत्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. सभी मामले में दोषी फरार चल रहे हैं व सीएम नीतीश कुमार शांत बैठे हैं. हमारी मांग है कि सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले.' - अमर आजाद, लोजपा प्रवक्ता व दलित नेता
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में भी बिहार में दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहा है व उनकी हत्याएं हो रही हैं. कोरोना का संक्रमण कम होते ही लोजपा बड़ा आंदोलन करेगी. नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार उनसे संभल नहीं रहा.