पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों का नाम है. सवर्ण और दलितों को पार्टी ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए जमकर टिकट दिया है. वहीं, महिला प्रत्याशियों को भी टिकट मिला है.
चुनाव के मद्देनजर लोजपा ने मैथिल ब्रह्मणों के साथ भूमिहारों और दलितों पर मेहरबानी दिखाई है. पार्टी ने 2 सीटिंग सीट पर लोजपा विधायक को फिर से टिकट दिया है. हालांकि लोजपा की ओर से कहा जा रहा है कि पार्टी ने अपने पुराने और नए कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है.
नीतीश कुमार असंभव के नारे के साथ उतर रहे लोजपा प्रत्याशी
बता दें कि एनडीए से बाहर निकली एलजेपी बिहार चुनाव में 5 सीटों पर बीजेपी से फ्रेंडली फाइट कर रही है. वहीं, इस बार के लोजपा के 95 सीटों पर उतारे गए 30 कैंडिडेट 40 साल से नीचे है. लोजपा ने बीजेपी और जेडीयू के बागी नेताओं को भी टिकट दिया है. वहीं, लोजपा के उम्मीदवार नीतीश कुमार असंभव के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
बता दें लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे रही है. बीजेपी के साथ पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट कर रही है. केंद्र में लोजपा एनडीए में बनी हुई है लेकिन लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान का निधन हो गया इसलिए लोजपा कोटे से केंद्र सरकार में फिलहाल कोई मंत्री नहीं है.