पटना: जदयू के खिलाफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोजपा (रामविलास) उपचुनाव (By-Election) लड़ने जा रही है. उपचुनाव को लेकर लोजपा (आर) की तरफ से 20 नेताओं को उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- LJP (R) को मिले हेलिकॉप्टर से खुश है चिराग गुट, उपचुनाव के लिए जल्द फाइनल कर देंगे उम्मीदवार
लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व विधायक राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे, संजय सिंह, संजय रविदास, शंकर झा, शाहनवाज अहमद, कैफी, प्रणव कुमार, आसिम खान, अरविंद सिंह, सत्यानंद शर्मा, अजय कुशवाहा, सुरेंद्र विवेक, राकेश रोशन, शुभम पासवान, इंदु कश्यप, रेणु कुशवाहा, पूर्व सांसद इमाम गजाली के साथ मुख्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
लोजपा (रामविलास) ने तारापुर विधानसभा से चंदन कुमार और कुशेश्वरस्थान जो कि सुरक्षित विधानसभा सीट है, वहां से अंजू देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर एनडीए की तरफ से जदयू दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, राजद ने भी अपने दोनों उम्मीदवार को इन दोनों विधानसभा सीटों से उतारा है. उपचुनाव में महागठबंधन से अलग हटकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार BJP के प्रभारी बने हरीश द्विवेदी, अनुपम हाजरा सह प्रभारी नियुक्त
दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को दोनों दलों की ओर से मनाई जा रहा है. चिराग पासवान जहां अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि उनके सरकारी आवास 12 जनपद रोड में मना रहे हैं. पहली पुण्यतिथि के तुरंत बाद इन सभी नेताओं को लोजपा (रामविलास) की ओर से इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार में रखने का निर्देश दिया गया है. चिराग पासवान ने इन दोनों विधानसभा सीटों पर मजबूती से उपचुनाव लड़ने का दावा किया है.
दरअसल, चिराग पासवान ने दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी और मुंगेर जिले के तारापुर से चंदन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वे दोनों हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में होंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों प्रत्याशी लंबे समय से लोजपा से जुड़े हुए हैं. अंजू देवी दरभंगा जिला की महासचिव हैं और चंदन सिंह प्रदेश में पार्टी के युवा महासचिव हैं.
ये भी पढ़ें- RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप और मीसा भारती बाहर
बता दें कि बिहार के उप चुनाव में पशुपति पारस की पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. वह एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन कर रही है. एनडीए में दोनों सीट जदयू के पास थी. दोनों सीटों पर जदयू अपना प्रत्याशी उतार रही है. वहीं चिराग दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार रहे हैं. जिससे जदयू को नुकसान होने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार उतारा था. जिससे जदयू 30 सीट हार गई थी और 43 सीटों पर सिमट गई थी.