नई दिल्ली/पटना: बिहार के नवादा से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चंदन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि पार्टी बिहार में विधानसभा की 143 सीटों पर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि इस पर आखिरी निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को लेना है.
जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार
बता दें सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार बिहार में एलजेपी एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं केंद्र में वह एनडीए में बनी रह सकती है. रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री बने रह सकते हैं.
नजर नहीं आ रही सुलह की गुंजाइश
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं लेकिन एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. जेडीयू और लोजपा के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई है. सुलह की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. चिराग पासवान सीएम नीतीश के कामकाज पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. जेडीयू की तरफ से भी चिराग पर काफी पलटवार हुआ है. दूसरी तरफ बीजेपी मजबूती से एलजेपी के साथ खड़ी है.
विधान परिषद में दो सीटें चाहती है एलजेपी
जानकारी के अनुसार एलजेपी एनडीए में रहते हुए 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को चिराग एनडीए की घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहते हैं. राज्यपाल कोटे से बिहार में 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है, उसमें भी वह दो सीट चाहते हैं. लेकिन इन मुद्दों पर जेडीयू के साथ सहमति नहीं बन पा रही है. जेडीयू इसके लिए तैयार नहीं हो रही है.