पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही देर हो, लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही सीटों की दावेदारी नेताओं की उलझनें बढ़ा दी हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने एलजेपी के विधायक सह बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी से बात की.
एलजेपी विधायक राजू तिवारी शुक्रवार को पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें 94 विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी कमेटी गठित की है. उन्होंने कहा कि एलजेपी एनडीए में रहेगी या नहीं रहेगी, कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कहां-कहां चुनाव लड़ेगी. इन सब बातों का जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही दे सकते हैं.
क्या कहते है एलजेपी विधायक
राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. चुनाव आयोग को इस समय में बिहार में चुनाव नहीं करवाना चाहिए .उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो कोरोना संक्रमण काल है. कहीं ना कहीं उसमें लोगों का जान बचाना जरूरी है ना कि चुनाव करवाना. बिहार में हो रहे कोरोना जांच पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि अभी भी बिहार में कोरोना जांच कम हो रही है.