कश्मीर/पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दो दिन के कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, आगामी चुनाव में कश्मीर के हर एक सीट पर लोजपा के चुनाव लड़ने की बात कही.
इस मौके पर चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘कश्मीर ने पहले ही बहुत कुछ खो दिया है अब और नहीं खोने नहीं देना है. मेरा देश और हर प्रदेश आगे बढ़े यही हर सच्चे देशभक्त की चाहत है. कश्मीर का हर युवा भारत का बेटा है': चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से CM अलर्ट, नीतीश कुमार जिलों के DM के साथ कर रहे बैठक
इसके अलावा चिराग ने कश्मीर के वादियों की तारीफ की, कहा हर भारतवासी कश्मीर को बेहतर बनाना चाहता है. लोग सच कहते है कि धरती पर अगर स्वर्ग है तो कश्मीर में है. कश्मीर में विकास के लिए विभाजनकारी लोगों से दूर रहना होगा. साथ ही चिराग ने धारा 370 हटाने को सही बताते हुए कहा कि इसके पीछे अच्छी नीयत है.