पटनाः स्वर्गीय राम विलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की खाली हुई सीट पर रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को देने की मांग लोजपा कार्यकर्ताओं के तरफ से की जा रहा थी. लेकिन बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. अब लोजपा सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट में जगह देने की मांग कर रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार और राज्यसभा सीट गंवाने के बाद भी लोजपा की उम्मीदें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में जगह मिले.
'कैबिनेट में युवा को जगह देनी चाहिए'
लोजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने कैबिनेट में एक युवा और काम करने वाले लोगों को जगह देनी चाहिए. प्रधानमंत्री पहले भी चिराग पासवान को लेकर अपने सांसदों को कह चुके हैं कि संसद में आने से पहले पूरी तरह से तैयारी कर चिराग पासवान जैसे आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में चिराग पासवान को जगह मिलेगी.
'जदयू को इससे कोई लेना-देना नहीं है'
केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में चिराग पासवान को मंत्री बनाने की लोजपा की मांग के सवाल पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसे से रखना चाहते हैं यह उन पर निर्भर करता है. लोजपा बिहार में एनडीए का पार्ट नहीं है इसलिए जदयू को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
राज्यसभा सीट खोने के बाद लोजपा की केंद्र में मंत्री बनने की लालसा कम नहीं हो रही है. अब देखना यह होगा कि केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मंत्री पद खाली होने के बाद लोजपा को जगह मिलती है कि नहीं.