पटना: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना मे झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे.
![सांसद पशुपति कुमार पारस ने फहराया झंडा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-lojpa-office-celibrate-republice-day-7209154_26012021102125_2601f_00622_172.png)
ये भी पढ़ें- मां तुझे सलाम... भारत माता की जय... बोल से गूंजा पूरा बिहार
रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग
इस दौरान लोजपा के सांसद और रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि वो रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.
![लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-lojpa-office-celibrate-republice-day-7209154_26012021102125_2601f_00622_699.png)
''बड़े भाई रामविलास पासवान को पद्म भूषण से नवाजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. हम शुरू से ही मांग करते आए हैं कि 12 जनपद जिस आवास में रामविलास पासवान रहा करते थे, उसे रामविलास पासवान के नाम से स्मृति घोषित की जाए''- पशुपति पारस, लोजपा सांसद
ये भी पढ़ें- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
लोजपा कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नेता गण मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं के चेहरे पर कहीं ना कहीं इस बात की खुशी देखने को मिल रही थी कि रामविलास पासवान को पद्म भूषण से नवाजा गया है.