ETV Bharat / state

दलित चौकीदार की हत्या की जांच के लिए 10 जून को गया जाएगी LJP की टीम - Bihar Assembly Elections

संजय पासवान जांच टीम की अगुवाई करेंगे. जांच कमेटी 10 जून को गया में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश लोजपा की तरफ से सांत्वना और हिम्मत देगी. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान के जारी आदेश के बाद कार्रवाई की गई है.

Prince Raj Paswan
Prince Raj Paswan
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:05 PM IST

पटना: लोजपा ने गया के टिकारी में हुए एक दलित की हत्या की जांच के लिए 6 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज पासवान के दिशनिर्देश पर ये कमेटी बनाई गई है. पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने इसका गठन किया. लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि जांच टीम 10 जून को गया जाएगी.

पीड़ित परिवार से मिलेगी टीम
जांच टीम उसी दिन शाम को वापस आकर अगले दिन यानी 11 जून को प्रिंस राज पासवान को मामले की पूरी जानकारी देगी. साथ ही हालातों से अवगत करवाकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. संजय पासवान जांच टीम की अगुवाई करेंगे. जांच कमेटी 10 जून को गया में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश लोजपा की तरफ से सांत्वना देगी. साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवार के हर पहलू की जानकारी लेकर हर संभव मदद करेगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी लोजपा
दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से ही लगातार सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं. वे लगातार पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियां अपने अपने स्तर से वोट बैंक की तैयारियों में जुट गई है. लोजपा भी अब अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है.

पटना: लोजपा ने गया के टिकारी में हुए एक दलित की हत्या की जांच के लिए 6 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज पासवान के दिशनिर्देश पर ये कमेटी बनाई गई है. पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने इसका गठन किया. लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि जांच टीम 10 जून को गया जाएगी.

पीड़ित परिवार से मिलेगी टीम
जांच टीम उसी दिन शाम को वापस आकर अगले दिन यानी 11 जून को प्रिंस राज पासवान को मामले की पूरी जानकारी देगी. साथ ही हालातों से अवगत करवाकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. संजय पासवान जांच टीम की अगुवाई करेंगे. जांच कमेटी 10 जून को गया में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश लोजपा की तरफ से सांत्वना देगी. साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवार के हर पहलू की जानकारी लेकर हर संभव मदद करेगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी लोजपा
दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से ही लगातार सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं. वे लगातार पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियां अपने अपने स्तर से वोट बैंक की तैयारियों में जुट गई है. लोजपा भी अब अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.