पटना: लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट को लेकर एनडीए के अंदर त्रिकोणात्मक संघर्ष चला. काफी जद्दोजेहद के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया. महबूब अली कैसर को खगड़िया लोकसभा सीट से टिकट मिला.
खगड़िया लोकसभा सीट को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने काफी देर से प्रत्याशी घोषित किया. भाजपा खगड़िया सीट को अपने कोटे में चाहती थी .अपने पार्टी के उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी को वहां उम्मीदवार बनाना चाहती थी तो जेडीयू की तरफ से दबाव था कि खगड़िया सीट पर जदयू पार्टी के विधायक आर्यन सिंह के पुत्र डॉक्टर संजीव को वहां से टिकट दिया जाए. जिसके चलते बात नहीं बन पाई.
LJP ने किया कैसर को टिकट देने का फैसला
वहीं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बीच का रास्ता निकाला ना तो बीजेपी के दबाव में आए ना ही जेडीयू की बात मानें और अपने पूर्व एमपी महबूब अली कैसर को ही टिकट देने का फैसला किया. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम 40 सीट जीतने की तैयारी कर रहे हैं और जो कुछ विवाद हैउसे सुलझा लिया जाएगा.