ETV Bharat / state

तीसरे चरण का मतदान खत्म, 78 सीटों पर 56.12% वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. सभी 15 जिले के 78 विधानसभा सीटों पर इतना प्रतिशत मतदान हुआ. देखें live अपडेट....

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 8:32 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाताओं ने 1 हजार 204 उम्मीदवारों के लिए वोट किया. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चार बजे तक और अन्य 74 सीटों पर सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान हुआ.

Big Breaking : 78 सीटों पर कुल मतदान- 56.12%

पूर्णिया के धमदाहा में एक और बड़ी वारदात, कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को मारी गोली, चाची वंदना सिंह ने की मौत की पुष्टि, सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र की घटना, सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे बेनी सिंह, अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग

मधुबनी के बेनीपट्टी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन

कटिहार: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की घटना

शाम 5 बजे तक का अपडेट
शाम 5 बजे तक का अपडेट

पूर्णिया : वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प, लाठीचार्ज. वोटर की पिटाई के बाद भड़के लोग, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की घटना. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है पुलिस. निर्वाचन अधिकारी ने खबर की पुष्टि की.

तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 15 जिलों के 2.35 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए 33,782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. इनमें से 4,999 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया गया था. मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. शनिवार को पश्चिम चंपारण की वाल्मिकीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव भी हुए.

पश्चिम चंपारण Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 52.28 %
  • 3 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत -
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.81%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.14%
    शाम 5 बजे तक का अपडेट
    शाम 5 बजे तक का अपडेट

  • पश्चिम चंपारण में 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.73%
  • बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या-36 पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
  • बगहा: बूथ संख्या 162, 166 पर ईवीएम मशीन खराब, वोटिंग बाधित
  • पहले घंटे में पश्चिम चंपारण में कुल 2.7 फीसदी मतदान
  • तीसरे चरण के तहत पश्चिम चंपारण की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.

वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मोतिहारी में मतदान जारी

पूर्वी चंपारण Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 55.31 %
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 33.62%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.16%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 9.18%
  • सुबह 8 बजे तक पूर्वी चंपारण में 2.8 फीसदी मतदान हुआ.

पूर्वी चंपारण की रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

तीसरे चरण का मतदान
इन जिलों में होगा तीसरे चरण का मतदान

सीतामढ़ी Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 52.27%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 31.51%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.71%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.38%

सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.1%

जिले की रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

सीतामढ़ी से लाइव

मधुबनी Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 54.84%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.76%
  • बेनीपट्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन कोरोना संक्रमित थे नीरज
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.20%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%
  • बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 167ख पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
  • बिस्फी विधानसभा के गढ़ोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर ईवीएम खराब
  • बूथ संख्या 167 (क) पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित
  • पहले घंटे मधुबनी में 2.8 प्रतिशत मतदान.
  • हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी और लौकहा में कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सुपौल Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-57.90%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.73%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 21.06%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.11%

सुपौल में 8 बजे तक कुल 3.8 प्रतिशत वोटिंग
निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया

अररिया Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-50.43%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 32.79%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 24.87%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.67%
  • अररिया में सुबह 8 बजे तक कुल 4.1 प्रतिशत मतदान

नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट और सिकटी में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मधेपुरा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 33.93%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 18.77%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.65%
  • आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित) और मधेपुरा में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है.
    मधेपुरा में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ मतदान जारी

पूर्णिया Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-55.50%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 36.86%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.51%
  • वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प, लाठीचार्ज. वोटर की पिटाई के बाद भड़के लोग, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की घटना. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है पुलिस. निर्वाचन अधिकारी ने खबर की पुष्टि की
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.44%
  • सुबह 8 बजे तक 3.1 प्रतिशत मतदान
  • धमदाहा विधानसभा 61 मध्य विद्यालय महेन्द्र नगर दियरा के 108 और 109 बूथ की दोनों ईवीएम मशीन खराब. नहीं शुरू हुई वोटिंग.

अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा और पूर्णिया में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

कटिहार Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-52.22%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.34%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 17.77%
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की घटना
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.36%
  • कटिहार में सुबह 8 बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान

कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी और कोढ़ा में तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत
3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत

किशनगंज Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-59.99%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.45%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.63%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%

किशनगंज में पहले घंटे सबसे ज्यादा 4.5 प्रतिशत मतदान

सीमांचल में आने वाले किशनगंज की बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सहरसा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-55.70%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 37.58%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.81%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 4.73%

सहरसा में पहले घंटे हुई 3.4 प्रतिशत वोटिंग

जिले की सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मतदाताओं की राय

दरभंगा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-53.44%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 26.58%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 13.23%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.09%
  • बरहद गांव स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मी की मौत
  • औराई विधानसभा के बूथ संख्या 190 पर मतदान कर्मी की मौत
  • दरभंगा में पहले घंटे 3 प्रतिशत मतदान

दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में मतदान वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

वैशाली Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-49.97%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 37.99%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 24.58%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.28%

वैशाली में सुबह 8 बजे तक कुल 2.9 प्रतिशत मतदान

महुआ, पातेपुर(सुरक्षित) में मतदान वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-54.54%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 40.15%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.82%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.25%
  • मुजफ्फरपुर में सुबह 8 बजे तक कुल 3.1 प्रतिशत मतदान

गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

समस्तीपुर Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-54.06%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.16%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 17.51%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.32%
  • समस्तीपुर में पहले घंटे हुई 2.9 प्रतिशत वोटिंग

कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाताओं ने 1 हजार 204 उम्मीदवारों के लिए वोट किया. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चार बजे तक और अन्य 74 सीटों पर सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान हुआ.

Big Breaking : 78 सीटों पर कुल मतदान- 56.12%

पूर्णिया के धमदाहा में एक और बड़ी वारदात, कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को मारी गोली, चाची वंदना सिंह ने की मौत की पुष्टि, सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र की घटना, सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे बेनी सिंह, अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग

मधुबनी के बेनीपट्टी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन

कटिहार: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की घटना

शाम 5 बजे तक का अपडेट
शाम 5 बजे तक का अपडेट

पूर्णिया : वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प, लाठीचार्ज. वोटर की पिटाई के बाद भड़के लोग, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की घटना. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है पुलिस. निर्वाचन अधिकारी ने खबर की पुष्टि की.

तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 15 जिलों के 2.35 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए 33,782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. इनमें से 4,999 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया गया था. मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. शनिवार को पश्चिम चंपारण की वाल्मिकीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव भी हुए.

पश्चिम चंपारण Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 52.28 %
  • 3 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत -
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.81%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.14%
    शाम 5 बजे तक का अपडेट
    शाम 5 बजे तक का अपडेट

  • पश्चिम चंपारण में 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.73%
  • बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या-36 पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
  • बगहा: बूथ संख्या 162, 166 पर ईवीएम मशीन खराब, वोटिंग बाधित
  • पहले घंटे में पश्चिम चंपारण में कुल 2.7 फीसदी मतदान
  • तीसरे चरण के तहत पश्चिम चंपारण की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.

वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मोतिहारी में मतदान जारी

पूर्वी चंपारण Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 55.31 %
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 33.62%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.16%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 9.18%
  • सुबह 8 बजे तक पूर्वी चंपारण में 2.8 फीसदी मतदान हुआ.

पूर्वी चंपारण की रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

तीसरे चरण का मतदान
इन जिलों में होगा तीसरे चरण का मतदान

सीतामढ़ी Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 52.27%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 31.51%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.71%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.38%

सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.1%

जिले की रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

सीतामढ़ी से लाइव

मधुबनी Live Update

  • 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 54.84%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.76%
  • बेनीपट्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन कोरोना संक्रमित थे नीरज
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.20%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%
  • बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 167ख पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
  • बिस्फी विधानसभा के गढ़ोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर ईवीएम खराब
  • बूथ संख्या 167 (क) पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित
  • पहले घंटे मधुबनी में 2.8 प्रतिशत मतदान.
  • हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी और लौकहा में कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सुपौल Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-57.90%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.73%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 21.06%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.11%

सुपौल में 8 बजे तक कुल 3.8 प्रतिशत वोटिंग
निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया

अररिया Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-50.43%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 32.79%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 24.87%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.67%
  • अररिया में सुबह 8 बजे तक कुल 4.1 प्रतिशत मतदान

नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट और सिकटी में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मधेपुरा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 33.93%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 18.77%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.65%
  • आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित) और मधेपुरा में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है.
    मधेपुरा में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ मतदान जारी

पूर्णिया Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-55.50%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 36.86%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.51%
  • वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प, लाठीचार्ज. वोटर की पिटाई के बाद भड़के लोग, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की घटना. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है पुलिस. निर्वाचन अधिकारी ने खबर की पुष्टि की
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.44%
  • सुबह 8 बजे तक 3.1 प्रतिशत मतदान
  • धमदाहा विधानसभा 61 मध्य विद्यालय महेन्द्र नगर दियरा के 108 और 109 बूथ की दोनों ईवीएम मशीन खराब. नहीं शुरू हुई वोटिंग.

अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा और पूर्णिया में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

कटिहार Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-52.22%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.34%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 17.77%
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की घटना
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.36%
  • कटिहार में सुबह 8 बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान

कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी और कोढ़ा में तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत
3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत

किशनगंज Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-59.99%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.45%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.63%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%

किशनगंज में पहले घंटे सबसे ज्यादा 4.5 प्रतिशत मतदान

सीमांचल में आने वाले किशनगंज की बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सहरसा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-55.70%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 37.58%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.81%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 4.73%

सहरसा में पहले घंटे हुई 3.4 प्रतिशत वोटिंग

जिले की सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मतदाताओं की राय

दरभंगा Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-53.44%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 26.58%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 13.23%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.09%
  • बरहद गांव स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मी की मौत
  • औराई विधानसभा के बूथ संख्या 190 पर मतदान कर्मी की मौत
  • दरभंगा में पहले घंटे 3 प्रतिशत मतदान

दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में मतदान वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

वैशाली Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-49.97%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 37.99%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 24.58%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.28%

वैशाली में सुबह 8 बजे तक कुल 2.9 प्रतिशत मतदान

महुआ, पातेपुर(सुरक्षित) में मतदान वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-54.54%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 40.15%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.82%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.25%
  • मुजफ्फरपुर में सुबह 8 बजे तक कुल 3.1 प्रतिशत मतदान

गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

समस्तीपुर Live Update

  • 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-54.06%
  • 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.16%
  • 11 बजे तक कुल वोटिंग- 17.51%
  • 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.32%
  • समस्तीपुर में पहले घंटे हुई 2.9 प्रतिशत वोटिंग

कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.