पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. इन विधानसभा में सीटों पर जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. 3 हजार 371 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया. पढ़ें जिलेवार लाइव रिपोर्ट
प्रथम चरण का चुनाव खत्म, पढे़ं पूरे दिन का हाल
- 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 53.54%
- 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 51.91%
- 6 बजे खत्म हो जाएगी पहले चरण की मतदान प्रक्रिया
- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 328 ,329 और 330 को असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैपचरिंग की सूचना है
- 4 सीटों में 3 बजे तक, जबकि 27 सीटों में 4 बजे तक हुआ मतदान, बाकी 40 सीटों में चल रही वोटिंग
- 3 बजे तक कुल 46.29 प्रतिशत मतदान
अब तक की बड़ी खबरें
- टिकारी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला
- टिकारी विधानसभा के भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323, 324 की घटना
- बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला
- कांग्रेस उम्मीदवार का मतदानकर्मियों पर आरोप
- विरोधियों द्वारा फायरिंग करने व वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप
- कैमूर की चैनपुर विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न
- औरंगाबाद की तीन सीटों- नबीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में मतदान प्रक्रिया पूरी
- जमुई: बूथ संख्या 140, 136 नीमा रंग पर मतदान बाधित
- ईवीएम खराब होने से मतदान 6 घंटे से बाधित
- 1 बजे तक 16 जिलों में 33 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.
- जिले के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव व स्थानीय लोगों के साथ झड़प. विधायक की गाड़ी का फूटा शीशा,विधायक सरोज यादव ने बीजेपी समर्थकों पर लगाया झड़प करने व रोड़ेबाजी करने का आरोप.
- चुनाव आयोग की बड़ी करवाई, बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने वाले पर करे कार्रवाई, लगातार सोशल मीडिया पर ईवीएम और वीवीपैट का फोटो आने के बाद आयोग ने सभी जिलाधिकारी को दिया निर्देश. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वोट देने का ईवीएम का फोटो
- 11 बजे तक कुल 18.37% मतदान हुआ है.
- बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर होगी कार्रवाई, MCC उल्लंघन का दर्ज होगा मामला, पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर पहुंचे थे मतदान करने, निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश
- पालीगंज के बूथ संख्या-236 में 9 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ. दअरअल, यहां वोटरों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान किया था. इसके बाद पहले चरण के मतदान के तहत एक भी मतदाता नहीं पहुंचा.
- जमुई से पूर्व सांसद पुतुल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने मतदान किया
- रोहतास : मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने से मतदाता की मौत, संझौली थाना क्षेत्र की घटना, मतदान केंद्र संख्या 151 पर हुई मौत
- नवादा में हिसुआ के पोलिंग बूथ संख्या 258 में पोलिंग एजेंट की मौत, बीजेपी के पोलिंग एजेंट कृष्ण सिंह की हार्ट अटैक से मौत
पटना जिले में प्रथम चरण का मतदान :
- पटना में कुल मतदान-52.51%
- 5 बजे तक कुल मतदान-51.02%
- 3 बजे तक पटना में कुल मतदान- 45.77%
- 1 बजे तक पटना में कुल 34.74 प्रतिशत मतदान
- पटना में 11 बजे तक कुल 18.97% मतदान
- पालीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या-190 के बूथ संख्या 236 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. वहीं, चुनाव के ऐलान होने के बाद से ही ग्रामीणों ने रोड नहीं तो, वोट का नारे के साथ ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था ,लेकिन स्थानीय प्रशासन ने नाराज मतदाताओं से मिलने का भी कोशिश नहीं की.
- सुबह 9 बजे तक पटना में 5.51% मतदान
- सुबह 8 बजे तक पटना में 4 प्रतिशत मतदान
- पटना की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
- पटना की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान कुछ ही देर में शुरू होंगे. इन सीटों में मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम हैं.
पीएम मोदी ने की अपील:
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!'
-
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
">बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
लोकतंत्र के त्योहार की धूम
हार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीर आई है. यहां मतदाता ट्रैक्टर से 35 किमी. का सफर तय कर मतदान करने पहुंचे.
पढ़ें पूरी खबर : ये है जज्बा: चंदा इकट्ठा कर ट्रैक्टर से 35 किमी. दूर मतदान केंद्र पहुंचे लोग
अरवल जिले में प्रथम चरण का मतदान :
- अरवल की 3 विधानसभा सीटों पर कुल मतदान- 53.85%
- 5 बजे तक कुल मतदान-53.85%
- 3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 42.43%
- 1 बजे तक 30.55 प्रतिशत मतदान
- अरवल में 11 बजे तक कुल 14.81% वोटिंग
- सुबह 8 बजे तक अरवल में 2.6 प्रतिशत मतदान
- अरवल की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.
- अरवल की दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी. यहां अरवल और कुर्था निर्वाचन क्षेत्र में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.
औरंगाबाद जिले में प्रथम चरण का मतदान :
- औरंगाबाद की 10 विधानसभा सीटों पर कुल मतदान- 52.85%
- 5 बजे तक कुल मतदान-49.90%
- 3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 48.59%
- 1 बजे तक कुल 33.32 प्रतिशत वोटिंग
- 11 बजे तक कुल मतदान 18.46 प्रतिशत
- औरंगाबाद में सुबह 9 बजे तक कुल 9.9 प्रतिशत मतदान
- औरंगाबाद में सुबह 8 बजे तक कुल 2.4 प्रतिशत मतदान
- औरंगाबाद की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
- औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद और रफीगंज निर्वाचन क्षेत्र में कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा.
कैमूर जिले में प्रथम चरण का मतदान :
- कैमूर में कुल मतदान- 56.20%
- 5 बजे तक कुल मतदान-55.95%
- 3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 49.26%
- 1 बजे 34.75 प्रतिशत वोटिंग
- बूथ संख्या 132 पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया मतदान
- जिले में 11 बजे तक कुल 16.98 प्रतिशत मतदान
- भभुआ के सिंचाई कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर किया मतदान
- कैमूर में सुबह 9 बजे तक 2.84 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक कैमूर में 2.2 प्रतिशत मतदान
- कैमूर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी
- कैमूर जिले की रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.
गया जिले में प्रथम चरण का मतदान
गया की पल पल की अपडेट : 10 सीटों पर मतदान खत्म, कल वोटिंग प्रतिशत- 57.05%
- 5 बजे तक कुल मतदान-54.71%
- 3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 48.14%
- 1 बजे तक गया में 32.92 प्रतिशत वोटिंग
- 11 बजे तक गया में कुल 19 फीसदी वोटिंग
- गया में सुबह 9 बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान
- बूथ संख्या 133 पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय महिलाओं का कहना था कि कुछ बीजेपी के महिला प्रचारक उनके मोहल्ले में घुस आए और बीजेपी को वोट देने के लिए दबाव बनाने लगे.
- गया में सुबह 8 बजे तक 2.9 प्रतिशत मतदान
- इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 14-15 में ईवीएम खराब रहने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है।
- अतरी विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 71 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.
- गया सीट की 10 सीटों पर मतदान शुरू
- गया की 10 सीटों पर कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा. यहां गेरूआ, शेरगिरी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी और वजीरगंज में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जमुई जिले में प्रथम चरण का मतदान :
- जमुई की 4 विधानसभा सीटों पर कुल मतदान- 57.71%
- 5 बजे तक कुल मतदान-57.41%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 49.79%
- 1 बजे तक जमुई में 31.37 प्रतिशत मतदान
- जमुई में 11 बजे तक 13.91 प्रतिशत मतदान
- सुबह 9 बजे तक 6.63 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक जमुई में 2.3 प्रतिशत मतदान
- जमुई चकाई के बटिया स्थित डाक बंगला में 147 नंबर बूथ संख्या पर ईवीएम खराब
- जमुई की चार विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू.
- जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया के लिए जबरदस्त तैयारी की गई है. कुछ ही देर में यहां मतदान शुरू हो जाएगा. इन सीटों में सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.
जहानाबाद जिले में प्रथम चरण का मतदान
- जहानाबाद में कुल मतदान- 53.93%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 50.99%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 44.21%
- जहानाबाद में 1 बजे तक 32.32 प्रतिशत मतदान
- जहानाबाद में 11 बजे तक 11.41 प्रतिशत मतदान
- सुबह 9 बजे तक 6.3 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत वोट जारी
जहानाबाद की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी - ये सीटें- जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर हैं.
नवादा जिले में प्रथम चरण का मतदान
- नवादा में कुल मतदान- 52.34%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 52.34%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 45.70%
- 38.08 प्रतिशत मतदान 1 बजे तक हुआ
- नवादा में 11 बजे तक 23.42 प्रतिशत मतदान
- नवादा में हिसुआ के पोलिंग बूथ संख्या 258 में पोलिंग एजेंट की मौत, बीजेपी के पोलिंग एजेंट कृष्ण सिंह की हार्ट अटैक से मौत
- सुबह 9 बजे तक कुल मतदान- 7.6%
- नवादा में 2.6 प्रतिशत वोटिंग, सुबह 8 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा
- नवादा में वोटिंग जारी
- नवादा की रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारिसलीगंज विधानसभा सीटों पर मतदान कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा.
बक्सर जिले में प्रथम चरण का मतदान
- बक्सर जिले में कुल मतदान- 54.07%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 53.84%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 48.91%
- 34.76 प्रतिशत मतदान, एक बजे तक का अपडेट
- बक्सर में 11 बजे तक 19.10 फीसदी वोटिंग
- पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह नहीं कर पाएंगे मतदान
- मतदाता सूची में नाम नहीं होने से नहीं कर पाएंगे मतदान
- नीरज कुमार सिंह की हाल ही में हुई है बक्सर में पोस्टिंग
- बक्सर में सुबह 9 बजे तक 2.95 प्रतिशत मतदान
- बक्सर की चार सीटों पर सुबह 8 बजे तक कुल 2.3 प्रतिशत मतदान
- बक्सर के चारों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी
- जिले के ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा.
बांका जिले में प्रथम चरण का मतदान
- बांका में कुल मतदान-59.57%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 53.04%
- 3 बजे तक कुल मतदान-47.44%
- बांका में 1 बजे तक कुल 33.14 प्रतिशत मतदान
- 11 बजे तक बांका में 22.58 फीसदी मतदान
- बांका में 9 बजे तक 9.7 प्रतिशत मतदान
- कटोरिया के बूथ संख्यां 76 पंचायत भवन कठौन में मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम में आई खराबी. आधा घंटा मतदान कार्य रहा बाधित, ईवीएम बदलने की हो रही कार्रवाई.
- बांका में सुबह 8 बजे तक 2 प्रतिशत मतदान
- अमरपुर विधान सभा के बूथ संख्या 129 और 132 पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान बाधित.
- बांका की सभी सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी.
- बांका जिले के धोरैया, बांका, कटोरिया और बेलहर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शुरू होने वाला है.
भागलपुर जिले में प्रथम चरण का मतदान
- भागलपुर में कुल मतदान- 54.20%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 52.16%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 45.51%
- 34.34 प्रतिशत मतदान, एक बजे तक
- भागलपुर में 11 बजे तक 23.01 प्रतिशत मतदान
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने किया मतदान
- कहलगांव विधानसभा के सिंचाई केंद्र में बने मतदान केंद्र डाला वोट
- महागठबंधन की लहर है और महागठबंधन की सरकार बनेगी: सदानंद सिंह
- भागलपुर में सुबह 9 बजे तक 5.8 प्रतिशत वोटिंग
- भागलपुर में सुबह 8 बजे तक 3 प्रतिशत वोटिंग
- भागलपुर की 2 सीटों पर मतदान शुरू
- कहलगांव में वोटिंग शुरू हो गई है.
- भागलपुर जिले के कहलगांव, सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.
भोजपुर जिले में प्रथम चरण का मतदान
- कुल मतदान-48.29%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 47.77%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 43.08%
- भोजपुर में 1 बजे तक 32.15 प्रतिशत वोटिंग
- 11 बजे तक भोजपुर में 16.21 फीसदी मतदान
- सुबह 9 बजे तक 5.8 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक 3 प्रतिशत मतदान
- बड़हरा विधान सभा के बूथ संख्या 69 EVM मशीन की खराबी के कारण 20 मिनट विलम्ब से वोटिंग शुरू हुआ
- भोजपुर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा.
- भोजपुर की संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर में मतदान होना है.
मुंगेर जिले में प्रथम चरण का मतदान
- कुल मतदान- 47.36%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 49.53%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 41.93%
- 1 बजे तक 31.84 प्रतिशत वोटिंग
- 11 बजे तक मुंगेर में 15.20% वोटिंग
- सुबह 9 बजे तक 4.3 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक 2.5 प्रतिशत मतदान
- मुंगेर की सभी सीटों पर मतदान जारी
- मुंगेर की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
- मुंगेर की तारापुर, मुंगेर, जमालपुर विधानसभा सीट पर मतदान होना है.
रोहतास जिले में प्रथम चरण का मतदान
- कुल मतदान- 49.59%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 49.53%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 43.79%
- 1 बजे तक कुल 30.26 प्रतिशत मतदान
- 11 बजे तक रोहतास में 13 फीसदी मतदान
- सुबह 9 बजे तक 6.5 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक 2.8 प्रतिशत मतदान
- डेहरी विधानसभा सीट के बूथ संख्या 240 पर भी तक नही शुरू हो सका मतदान. मतदान कर्मियों को तकनीकी जानकारी के अभाव में नहीं शुरू हो सका मतदान
- रोहतास में मतदान जारी
- रोहतास के चेनारी, सासाराम, करहगर, दिनारा, नोखा, डेहरी और काराकाट में मतदान प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.
- रोहतसा के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है.
लखीसराय जिले में प्रथम चरण का मतदान
- कुल मतदान-55.44%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 55.44%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 49.84%
- 1 बजे 40.16 प्रतिशत मतदान
- 11 बजे तक 26.76% मतदान
- सुबह 9 बजे तक 6.7 प्रतिशत मतदान
- सुबह 8 बजे तक 3 प्रतिशत मतदान
- जिले की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
- लखीसराय के सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
शेखपुरा जिले में प्रथम चरण का मतदान
- कुल मतदान-55.96%
- 5 बजे तक कुल मतदान- 52.01%
- 3 बजे तक कुल मतदान- 41.67%
- जिले में 1 बजे तक 29.49 प्रतिशत मतदान
- शेखपुरा में बढ़ा मतदान प्रतिशत, कुल- 17.31 प्रतिशत वोटिंग
- सुबह 9 बजे तक 5.8 प्रतिशत मतदान
- शेखपुरा में सुबह 8 बजे तक महज 1.8 प्रतिशत मतदान
- शेखपुरा की बरबीघा और शेखपुरा विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया जारी.