पटना: एनडीए में अभी तक जदयू ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की है. मुख्यमंत्री नीतीश का चुनाव प्रचार अभियान कब से शुरू होगा, इसकी तिथि भी तय नहीं हुई है. वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 2 अप्रैल से नीतीश प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.
ऐसे में सीएम नीतीश पहले चरण और दूसरे चरण के लिए महत्वपूर्ण सीटों में कई जनसभा करेंगे. पार्टी इन जनसभाओं की तैयारी पार्टी कर रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अनुसार एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत हो रही है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची को चुनाव आयोग को अनुमति के लिये भेजा गया है.
बिहार में अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 और 30 मार्च को प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं. उसके बाद 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी बिहार से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. लेकिन नीतीश इसमें शामिल होंगे कि नहीं, इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि ये अभी तय नहीं है. एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत चल रही है.
बीजेपी डर गई है इसीलिए 22 की जगह 17 सीटों पर किया है समझौता: तेजस्वी यादव
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/QbOmH30xQY
">बीजेपी डर गई है इसीलिए 22 की जगह 17 सीटों पर किया है समझौता: तेजस्वी यादव
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 27, 2019
https://t.co/QbOmH30xQYबीजेपी डर गई है इसीलिए 22 की जगह 17 सीटों पर किया है समझौता: तेजस्वी यादव
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 27, 2019
https://t.co/QbOmH30xQY
जल्द जारी होगी तिथि
बिहार में नीतीश एनडीए के बडे़ चेहरा होंगे और इसलिए पार्टी सहयोगी दलों बीजेपी और लोजपा के साथ तालमेल कर रणनीति बनाने में लगी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पहले और दूसरे चरण के लिए कार्यक्रम तय हो गया है. जल्द ही उसकी तिथि जारी कर दी जाएगी.