पटना: कला संस्कृति विभाग द्वारा हाल में ही पिछले 2 वर्षों का बिहार कला पुरस्कार कलाकारों के बीच वितरित किया गया. उस दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि जल्द ही खेल सम्मान का भी आयोजन किया जाएगा. यह समारोह 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
सूची की गई जारी
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और आज ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना ने बिहार खेल सम्मान 2020 हेतु चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की है. जिसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी सामान्य वर्ग, अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी दिव्यांग वर्ग, राष्ट्रीय श्रेणी दिव्यांग वर्ग, राष्ट्रीय श्रेणी सामान्य वर्ग, प्रशिक्षण श्रेणी हेतु चयनित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों की सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का बढ़ा रुझान, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा सम्मान समारोह
11 फरवरी को राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. तो कह सकते हैं कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद कार्य काफी तेजी से हो रहा है और अब मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद काम में और तेजी आ रही है. पाटलिपुत्र खेल परिसर इनडोर स्टेडियम में 11 फरवरी बृहस्पतिवार को बिहार खेल सम्मान 2020 का पुरस्कार वितरण कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन करेंगे.