पटना: इंटर में नामांकन को लेकर बिहार बोर्ड आज मेधा सूची जारी करेगा. यह सूची सोमवार को 11 बजे जारी की जाएगी. इसमें 12 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने दाखिला के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही इंटर नामांकन के लिए 60 हजार सीटों की बढ़ोतरी की गई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-pat-shashi-bseb-notification_03062019073435_0306f_1559527475_406.jpg)
11 बजे होगा जारी
इस प्रक्रिया के तहत सभी छात्र-छात्राओं का 3 हजार स्कूलों एवं इंटर कॉलेज में नामांकन होना है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार पहली मेधा सूची आज बोर्ड कार्यालय में 11 बजे जारी की जाएगी. वहीं, 15 जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. उसके बाद तीसरी मेधा सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है.
20 कॉलेजों में मिलेगा मौका
प्रत्येक छात्र को 20 कॉलेजों में नामांकन कराने का विकल्प दिया जायेगा. छात्रों को मेरिट के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा. कॉलेज आवंटन के बाद छात्रों को नामांकन लेना अनिवार्य होगा. छात्र बेहतर विकल्प के लिए स्लाइडअप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उनके आवेदनों पर बाद में बोर्ड विचार करेगा. कॉलेजों में सीट खाली होने पर आवेदकों को मौका दी जाने की संभावना है.
प्रथम सूची तैयार
गौरतलब है कि बोर्ड इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल छात्रों को भी इंटर में नामांकन का मौका दिया है. साथ ही उन्हें दूसरी मेधा सूची में शामिल किया जाएगा. हालांकि, प्रथम मेधा सूची पहले से ही तैयार हो चुकी है.