पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एक और प्रायस शुरू हो गया है. अब बिहार में हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढी जाएगी. कुछ दिन पहले ही ड्रोन से शराब खोजने की शुरुआत की गई थी. कई शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्रियों पर छापेमारी भी की गई थी. बिहार सरकार ने शराब तस्कर, शराब के अड्डे और शराब बनाने वाले लोगों को ढूंढने के लिए अब हेलिकॉप्टर की व्यवस्था शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब
मद्य निषेध विभाग के अधिकारी अब इस हेलीकॉप्टर का उपयोग कर शराब तस्कर पर निगाह बनाए रखेंगे. इसको लेकर एक हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. चार सीटर हेलीकॉप्टर से मद्य निषेध विभाग शराब के अवैध ठिकाने का भी पता लगाएगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भागलपुर से पटना एयरपोर्ट लौटे तो स्टेट हैंगर में उन्होंने उस हेलीकॉप्टर को भी देखा, जिसे शराबबंदी की मुहिम में लगाया जाएगा.
मौके पर मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों ने इसकी सवारी भी की. आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. सरकार इसको सफल करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है. अब हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है, अब देखना है कि राज्य सरकार की ऐसी तैयारी से क्या शराब तस्करों पर लगाम लगाया जा सकेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP