पटना: जब शराब की पार्टी हो और वो भी थाना में तो किसी को डरने की क्या जरूरत है. राजधानी के गौरीचक थाना परिसर में शराब की पार्टी चल रही है. शराब पार्टी मना रहे शख्स की पहचान गौरीचक थाना के मुंशी के रूप की गई है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो के आधार पर ही आरोपी मुंशी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें : कौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी
थाने में ही मुंशी गटक रहे शराब
'सैंया भय कोतवाल,तो अब डर काहे का' ये मुहावरा इन दिनों पटना पुलिस पर सही बैठ रहा है. गौरीचक थाना परिसर में शराब पार्टी खुलेआम चल रही है. हथियार से लैस जवान आते-जाते दिख रहे हैं. और शराब पार्टी जो मना रहे हैं उसकी पहचान गौरीचक थाना के मुंशी दिनेश यादव के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : पटना: बालू घाट पर हादसा, पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत
'वायरल वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आया है. जिसको देखते हुए आरोपी मुंशी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है'- संदीप सिंह, सदर एसपी, पटना
पहले भी पुलिस पर शराब पीने के लगे हैं आरोप
थाना परिसर में शराब पार्टी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. हालाकि वीडियो वायरल होने पर आरोपी मुंशी पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.