ETV Bharat / state

Patna News: होली में मुखिया के घर चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस की छापेमारी ने खेल बिगाड़ा - पटना में मुखिया के घर शराब पार्टी

बिहार के पटना में मुखिया के घर शराब पार्टी का मामला सामने आया है. पालीगंज पुलिस ने मुखिया के घर से शराब की बोतलें और उसकी कार को जब्त किया है. हलांकि पार्टी कर रहे मुखिया को कार्रवाई के बारे में पहले ही सूचना मिल गई थी, जिससे मुखिया सहित कई लोग फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 8:22 PM IST

पटनाः शराबबंदी के कारण बिहार में होली को लेकर सख्ती है. शराब के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोरी छिपे खूब शराब मिल रही है. इसका उदाहरण पालीगंज में एक मुखिया के घर में देखने को मिला. पुलिस जब मुखिया के घर पहुंची तो दंग रह गई. मुखिया शराब पार्टी (liquor party in patna) में लगे थे. मुखिया के घर से शराब की बोतल ओर कार को जब्त किया गया है. हलांकि सूचना मिलते ही मुखिया सहित अन्य लोग फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Holi 2023: कैमूर का होली मिलन समारोह देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर युवाओं ने खूब उड़ाये अबीर और गुलाल

दलान को मयखाना बनायाः यह मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है. उलार-सोरमपुर पंचायत के मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब पार्टी चल रही थी. मुखिया ने अपने दलान को मयखाने में तब्दील कर दिया था. होली में झूम झूमकर शराब का मजा उठा रहे थे, लेकिन पुलिस को इस शराब पार्टी की सूचना मिल गई. हलांकि पुलिस के आने से पहले ही मुखिया को सूचना मिल गई थी, जिससे मुखिया सहित कई लोग मौके से फरार हो गए.

शराब की खाली बोतलें व कार जब्तः पालीगंज एसडीपीओ अवधेश सरोज दीक्षित को सूचना मिली की मुखिया के दलाल घर शराब पार्टी चल रही है. एसडीपीओ ने इसकी जानकारी दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने मुखिया के घर पहुंच कर छापेमारी की. हालांकि कार्रवाई की सूचना मिलते ही मुखिया फरार हो गया. पुलिस ने मौके से कई शराब की खाली बोतलें, खाने पीने के सामान और मुखिया की कार जब्त कर ली है.

"मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब की पार्टी चल रही थी. छापेमारी की तो मुखिया का दलान से शराब की बोतलें और कार जब्त की गई है. फिलहाल मुखिया और उनके लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. छापेमारी से पूर्व ही सभी फरार हो गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी अवधेश

पटनाः शराबबंदी के कारण बिहार में होली को लेकर सख्ती है. शराब के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोरी छिपे खूब शराब मिल रही है. इसका उदाहरण पालीगंज में एक मुखिया के घर में देखने को मिला. पुलिस जब मुखिया के घर पहुंची तो दंग रह गई. मुखिया शराब पार्टी (liquor party in patna) में लगे थे. मुखिया के घर से शराब की बोतल ओर कार को जब्त किया गया है. हलांकि सूचना मिलते ही मुखिया सहित अन्य लोग फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Holi 2023: कैमूर का होली मिलन समारोह देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर युवाओं ने खूब उड़ाये अबीर और गुलाल

दलान को मयखाना बनायाः यह मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है. उलार-सोरमपुर पंचायत के मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब पार्टी चल रही थी. मुखिया ने अपने दलान को मयखाने में तब्दील कर दिया था. होली में झूम झूमकर शराब का मजा उठा रहे थे, लेकिन पुलिस को इस शराब पार्टी की सूचना मिल गई. हलांकि पुलिस के आने से पहले ही मुखिया को सूचना मिल गई थी, जिससे मुखिया सहित कई लोग मौके से फरार हो गए.

शराब की खाली बोतलें व कार जब्तः पालीगंज एसडीपीओ अवधेश सरोज दीक्षित को सूचना मिली की मुखिया के दलाल घर शराब पार्टी चल रही है. एसडीपीओ ने इसकी जानकारी दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने मुखिया के घर पहुंच कर छापेमारी की. हालांकि कार्रवाई की सूचना मिलते ही मुखिया फरार हो गया. पुलिस ने मौके से कई शराब की खाली बोतलें, खाने पीने के सामान और मुखिया की कार जब्त कर ली है.

"मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब की पार्टी चल रही थी. छापेमारी की तो मुखिया का दलान से शराब की बोतलें और कार जब्त की गई है. फिलहाल मुखिया और उनके लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. छापेमारी से पूर्व ही सभी फरार हो गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी अवधेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.