पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच पटना मद्य निषेध विभाग को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराज्यीय शराब तस्कर को तेजवीर उर्फ तेजवीर लठवाला को गिरफ्तार किया है. सदर मुजफ्फरपुर थाना में तेजवीर के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद मद्य निषेध इकाई ने टीम गठन कर कार्रवाई की. हरियाणा का शराब माफिया तेजवीर का सोनीपत के गोहाना सिटी में शराब का लाइसेंसी ठेका है. वह हरियाणा से बिहार के कई जिलों में अवैध शराब की तस्करी करता था. बिहार के जिलों में भी उसकी शराब माफियाओं के साथ साठगांठ थी.
ये भी पढ़ें : मधुबनी से 747 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद, एक पिस्टल, बाइक और कार के साथ 7 गिरफ्तार
हरियाणा से बिहार भेजता था शराब : बिहार के अवैध शराब कारोबारियों के साथ मिलकर हरियाणा से बिहार के कई जिलों में शराब ट्रकों से भेजता था. हरियाणा का शराब माफिया तेजवीर का गोहाना सिटी जिला सोनीपत में शराब का लाइसेंस ठेका है. इनके द्वारा अवैध शराब का कारोबार कर अकूत संपत्ति अर्जित की गई है.
गिरफ्तार तेजवीर के द्वारा बताया गया कि 20 अगस्त 2022 को गोहाना सिटी थाना के द्वारा इनको उत्पाद अधिनियम के केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वह पंचायत चिराना के सरपंच पद के भावी उम्मीदवार था. शराब कारोबारी तेजवीर की गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब के अवैध ढंग से भेजने वाले शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें : शराब माफियाओं का नेक्सस पुलिस ने किया ध्वस्त, सात गिरफ्तार