पटना: बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद राजधानी पटना में शराब की खेप लगातार बढ़ते नजर आ रही है. ताजा मामले के मुताबिक गांधी मैदान थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में स्कॉर्पियो से कई लीटर शराब बरामद किए. पुलिस ने बताया कि तस्कर अपनी शराब की खेप को लेकर मरीन ड्राइव की ओर तेज गति से भाग रहे थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर जांच करने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की. जानकारी मिलते ही चालक ने तेज रफ्तार में वाहन को कर दिया. पुलिस ने पीछा करते हुए उक्त वाहन को पकड़ने की कोशिश की. उस दौरान स्कॉर्पियो ने कई बार डिवाइडर से टकरा मारी. इसी भागमभाग में वाहन के तीन टायर ब्लास्ट हो गए. तब जाकर पुलिस ने गाड़ी चालक और मौजूद तस्कर को गिरफ्तार किया. युवकों की निशानदेही पर 751 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है.
टायर फटने के बाद शराब तस्कर गिरफ्तार: गांधी मैदान थानाप्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पटना में होली से पहले गांधी मैदान थाने की पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन को खदेड़कर पकड़ा है. वहीं शराब बरामदगी के दौरान चार पहिया वाहन चालक ने पुलिस की चल रही चेकिंग को देखकर गाड़ी को तेज गति से भगाने की कोशिश की. इस दौरान शराब से लदा चार पहिया वाहन डिवाडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तभी पुलिस ने वाहन में मौजूद शराब की खेप को बरामद किया. पटना कमिश्नरी कार्यालय से कुछ दूरी पर ही इस स्कॉर्पियो को पकड़ा गया. वहीं गाड़ी में मौजूद शराब की खेप के साथ प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण की निशानदेही पर मिथलेश नाम के शराब तस्कर को जक्कनपुर थानाक्षेत्र के रामनगर हरि विहार कॉलोनी से 410 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड को बरामद किया गया.
कई गुत्थियां सुलझाने में जुटी पुलिस:गांधी मैदान पुलिस की गिरफ्त में आए प्रवीण ने बताया कि उसे शराब की खेप हाजीपुर के जरुआ से कांटी फैक्ट्री इलाके निवासी मिथलेश के अड्डे पर पहुंचाने का काम मिला था. वहां तक शराब की खेप पहुंचाने की एवज में 5 से 10 हजार रु मिलते थे. इस सूचना के बाद पुलिस ने मिथलेश को भी अगमकुआं पुलिस ने मिथलेश को उसके किराए के मकान से घर दबोचा. तभी उसके निशानदेही पर जक्कनपुर थानाक्षेत्र के रामनगर हरि बिहार कॉलोनी के मिथलेश के किराए के गोदाम से 401 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों से अवैध शराब की खेप को पटना भेजने वाले मुख्य शराब माफिया की जानकारी जुटाने में जुटी है.
"पटना में होली से पहले गांधी मैदान थाने की पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन को खदेड़कर पकड़ा. उसी समय शराब बरामद की गई. जांच पड़ताल में चार पहिया वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद एक और आरोपी को अगमकुंआ पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहां से भी कई कार्टन शराब जब्त किए गए". - अरुण कुमार, थानाध्यक्ष