चंदौली/पटना: बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्करी बदस्तूर जारी है. बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान इसकी डिमांड और भी बढ़ गई है, लेकिन बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती को देखते हुए शराब तस्कर नया पैंतरा आजमा रहे हैं. चंदौली के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र की सीमा में पड़ने वाले यूपी-बिहार बॉर्डर पर चंदौली जिले की सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ सैयदराजा पुलिस ने सख्ती बरती है. इस दौरान शराब की तस्करी के एक ऐसे खेल का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पुलिस प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, शराब तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए शराब की पेटियों को दूध के कंटेनर में छुपाया था, ताकि किसी को शक न हो और शराब की खेप आराम से बिहार ले जाया जा सके.
दूध के टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
बिहार प्रांत में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस शराब समेत अन्य नशीली व अवैध वस्तुओं के परिवहन पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसी बीच चेकिंग अभियान चला रहे सैयदराजा थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 3 लोग कार और दूध के टैंकर में शराब छिपाकर ले जा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे पर वाहनों की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसी बीच नौबतपुर के पास पुलिस को एक हुंडई कार और दूध का टैंकर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी की तो दोनों वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि वे बिहार प्रांत में शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण इन दिनों शराब की मांग काफी बढ़ गई है.
बॉर्डर पर चौकसी के चलते पकड़ी गई शराब की खेप
यूपी-बिहार बॉर्डर पर चौकसी के चलते 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें एक बिहार का रहने वाला, जबकि 4 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने दुग्धनुमा टैंकर से शराब की एक बड़ी खेप को भी बरामद किया है. वहीं बरामद की गई शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसपी हेमन्त कुटियाल ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिये यूपी-बिहार बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान स्वाट टीम और सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने दुग्ध टैंकरनुमा वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है.