ETV Bharat / state

Diwali 2023 : इस दीपावली 'मिठाई वाली मोमबत्ती' से करें घर को रोशन, अनोखी है कैंडिल की दुनिया

अगर आप मिठाई के शौकीन हैं तो फिर 'मिठाई वाली मोमबत्ती' भी मार्केट में धूम मचा रही हैं. ये हर्बल होने के चलते इको फ्रैंडली हैं और देखने में भी काफी खूबसूरत हैं. दीप से ज्यादा लंबे समय तक जलते रहने पर इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. पटना के खादी मॉल में इसकी बिक्री खूब हो रही है. अगर आप अपने घर को कैंडिल से सजाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
मिठाई वाली मोमबत्ती की बिहार में डिमांड

पटना : दीपावली 2023 को लेकर लोग अलग तरीके से घर सजाने की कोशिश करते हैं. इस दिवाली मिठाई वाली मोमबत्ती से अपने घर को रोशन करें. राजधानी में खास मिठाइयां तैयार की जा रही हैं, जो मोमबत्ती भी है और मिठाई भी. जी हां इसे देखकर सभी लोग धोखा खा सकते हैं. खास बात यह है कि मोमबत्ती खास तरीके से तैयार की गई है. लोगों को मिठाई पसंद होती है इसलिए लड्डू, काजू कतली, रसमलाई, काला जामुन, रसगुल्ला, पिड़किया, पारा बर्फी, केक, फूल, गुड्डा-गुड्डी स्पंज और कई प्रकार के मिठाइयों जैसी मोमबत्ती तैयार किया गया है.

मिठाई वाली मोमबत्ती की डिमांड : अनीसाबाद की रहने वाली क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका रितिका ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दीपावली पर लोगों को अलग-अलग डिजाइन का मोमबत्ती पसंद आता है. इसलिए लोगों के पसंद को ध्यान में रखते हुए मिठाई वाली मोमबत्ती बनायी गयी है. 50 वैरायटी के मिठाई वाली मोमबत्ती तैयार की गयी है. यह तमाम मोमबत्ती बेस्ट सोया तेल का बेहतरीन उपयोग कर डिजाइनर मोमबत्ती बनाया जा रहा है. पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है.

गुलाब वाली मोमबत्ती
गुलाब वाली मोमबत्ती

देखने में 'लजीज' और 'सुगंधित' है मोमबत्ती : रीतिका ने कहा कि दीपावली में लोग मिठाई की खरीदारी करते हैं. इसलिए मिठाई वाली मोमबत्ती लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. लड्डू कैंडल, काजू कतली, गुलाब जामुन कैंडल, गुजिया कैंडल और सबसे खास है कि जो लोग अपने सगे संबंधी हित मित्र को कमल के फूल वाली मोमबत्ती या केक वाली मोमबत्ती गिफ्ट करना चाहते हैं. वह भी दे सकते हैं. वह भी तैयार है. उसका भी डिमांड खूब है.

''जो लोग भी ऑर्डर दे रहे हैं, तो फूलों वाली और केक वाली मोमबत्ती जरूर ऑर्डर कर रहे हैं. यह तमाम जो मोमबत्ती है यह एक बार जलाने के बाद पूरी रात जलती रहेगी. इस बार मार्केट में नया डिजाइन की मोमबत्ती है. जो लोग भी एक बार देख रहे हैं खरीदारी कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि दिन प्रतिदिन ऑर्डर बढ़ते जा रहा है. बिहारी ही नहीं बल्कि देश के कई राज्य दिल्ली गुजरात पंजाब और कई राज्यों में ऑनलाइन के माध्यम से मुहैया करा रही है.''- रितिका, क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका

अब तक 6 लाख मिल चुके हैं ऑर्डर : पटना के खादी मॉल, पटना म्यूजियम के साथ दुकानदार भी मिठाई वाली मोमबत्ती का ऑर्डर दे रखे हैं. अभी तक लगभग 6 लाख से ज्यादा का आर्डर निकल चुका है और उम्मीद है कि दीपावली तक और 6 लाख की मिठाई वाली मोमबत्ती निकल जाएगी.

रसगुल्ला की शक्ल में कैंडल
रसगुल्ला की शक्ल में कैंडल

स्टार्टअप से शुरू किया मोमबत्ती बनाना : रितिक ने बताया कि मैं कोरोना संक्रमण काल में अपना स्टार्टअप शुरू की थी. हैंडीक्राफ्ट मेरा मुख्य मकसद है. जिसके लिए मधुबनी की आर्टिस्ट से आर्ट क्राफ्ट को बनवाती हूं, बचपन से ही आर्ट क्राफ्ट पर मेरा रुचि रहा है. दीपावली के समय में मैं स्टार्टिंग मोमबत्ती बनाने की भी शुरुआती की. ट्रेडिशनल मोमबत्ती से होते हुए आज स्वीट्स मोमबत्ती बनवा रही हूं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हर साल कुछ नया लेकर आती हूं जिसका नतीजा है कि लोगों को पसंद आता है, और ऑर्डर भी आता है.

इको फ्रेंडली है मोमबत्ती : उन्होंने कहा की यह तमाम कैंडल्स बनाने का काम दो महीना पहले से ही शुरू हो गया है. ऑर्डर बढ़ता है तो काम में तेजी आती है. अभी फिलहाल 12 लोग काम कर रहे हैं और 10 लोग घर से बना कर भेज रहे हैं. रितिक ने कहा कि लोग बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सोया वायल हर्बल और कई सुगंधित चीजों से तैयार हैंडमेड मोमबत्ती को पसंद कर रहे हैं.

रसमलाई वाली मोमबत्ती
रस मलाई वाली मोमबत्ती

दीपक से ज्यादा जलती है मोमबत्ती : यह सभी मोमबत्ती सुगंधित हैं और 10 से 12 घंटा तक कंटीन्यू जलती रहेंगी. राजधानी के अलग-अलग जगह पर काउंटर लगाकर के मिठाई वाली मोमबत्ती लोगों को मुहैया कराया जाएगा, क्योंकि मिठाई वाली मोमबत्ती की खरीद ज्यादा है. लोगों को ये ज्यादा पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

मिठाई वाली मोमबत्ती की बिहार में डिमांड

पटना : दीपावली 2023 को लेकर लोग अलग तरीके से घर सजाने की कोशिश करते हैं. इस दिवाली मिठाई वाली मोमबत्ती से अपने घर को रोशन करें. राजधानी में खास मिठाइयां तैयार की जा रही हैं, जो मोमबत्ती भी है और मिठाई भी. जी हां इसे देखकर सभी लोग धोखा खा सकते हैं. खास बात यह है कि मोमबत्ती खास तरीके से तैयार की गई है. लोगों को मिठाई पसंद होती है इसलिए लड्डू, काजू कतली, रसमलाई, काला जामुन, रसगुल्ला, पिड़किया, पारा बर्फी, केक, फूल, गुड्डा-गुड्डी स्पंज और कई प्रकार के मिठाइयों जैसी मोमबत्ती तैयार किया गया है.

मिठाई वाली मोमबत्ती की डिमांड : अनीसाबाद की रहने वाली क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका रितिका ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दीपावली पर लोगों को अलग-अलग डिजाइन का मोमबत्ती पसंद आता है. इसलिए लोगों के पसंद को ध्यान में रखते हुए मिठाई वाली मोमबत्ती बनायी गयी है. 50 वैरायटी के मिठाई वाली मोमबत्ती तैयार की गयी है. यह तमाम मोमबत्ती बेस्ट सोया तेल का बेहतरीन उपयोग कर डिजाइनर मोमबत्ती बनाया जा रहा है. पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है.

गुलाब वाली मोमबत्ती
गुलाब वाली मोमबत्ती

देखने में 'लजीज' और 'सुगंधित' है मोमबत्ती : रीतिका ने कहा कि दीपावली में लोग मिठाई की खरीदारी करते हैं. इसलिए मिठाई वाली मोमबत्ती लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. लड्डू कैंडल, काजू कतली, गुलाब जामुन कैंडल, गुजिया कैंडल और सबसे खास है कि जो लोग अपने सगे संबंधी हित मित्र को कमल के फूल वाली मोमबत्ती या केक वाली मोमबत्ती गिफ्ट करना चाहते हैं. वह भी दे सकते हैं. वह भी तैयार है. उसका भी डिमांड खूब है.

''जो लोग भी ऑर्डर दे रहे हैं, तो फूलों वाली और केक वाली मोमबत्ती जरूर ऑर्डर कर रहे हैं. यह तमाम जो मोमबत्ती है यह एक बार जलाने के बाद पूरी रात जलती रहेगी. इस बार मार्केट में नया डिजाइन की मोमबत्ती है. जो लोग भी एक बार देख रहे हैं खरीदारी कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि दिन प्रतिदिन ऑर्डर बढ़ते जा रहा है. बिहारी ही नहीं बल्कि देश के कई राज्य दिल्ली गुजरात पंजाब और कई राज्यों में ऑनलाइन के माध्यम से मुहैया करा रही है.''- रितिका, क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका

अब तक 6 लाख मिल चुके हैं ऑर्डर : पटना के खादी मॉल, पटना म्यूजियम के साथ दुकानदार भी मिठाई वाली मोमबत्ती का ऑर्डर दे रखे हैं. अभी तक लगभग 6 लाख से ज्यादा का आर्डर निकल चुका है और उम्मीद है कि दीपावली तक और 6 लाख की मिठाई वाली मोमबत्ती निकल जाएगी.

रसगुल्ला की शक्ल में कैंडल
रसगुल्ला की शक्ल में कैंडल

स्टार्टअप से शुरू किया मोमबत्ती बनाना : रितिक ने बताया कि मैं कोरोना संक्रमण काल में अपना स्टार्टअप शुरू की थी. हैंडीक्राफ्ट मेरा मुख्य मकसद है. जिसके लिए मधुबनी की आर्टिस्ट से आर्ट क्राफ्ट को बनवाती हूं, बचपन से ही आर्ट क्राफ्ट पर मेरा रुचि रहा है. दीपावली के समय में मैं स्टार्टिंग मोमबत्ती बनाने की भी शुरुआती की. ट्रेडिशनल मोमबत्ती से होते हुए आज स्वीट्स मोमबत्ती बनवा रही हूं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हर साल कुछ नया लेकर आती हूं जिसका नतीजा है कि लोगों को पसंद आता है, और ऑर्डर भी आता है.

इको फ्रेंडली है मोमबत्ती : उन्होंने कहा की यह तमाम कैंडल्स बनाने का काम दो महीना पहले से ही शुरू हो गया है. ऑर्डर बढ़ता है तो काम में तेजी आती है. अभी फिलहाल 12 लोग काम कर रहे हैं और 10 लोग घर से बना कर भेज रहे हैं. रितिक ने कहा कि लोग बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सोया वायल हर्बल और कई सुगंधित चीजों से तैयार हैंडमेड मोमबत्ती को पसंद कर रहे हैं.

रसमलाई वाली मोमबत्ती
रस मलाई वाली मोमबत्ती

दीपक से ज्यादा जलती है मोमबत्ती : यह सभी मोमबत्ती सुगंधित हैं और 10 से 12 घंटा तक कंटीन्यू जलती रहेंगी. राजधानी के अलग-अलग जगह पर काउंटर लगाकर के मिठाई वाली मोमबत्ती लोगों को मुहैया कराया जाएगा, क्योंकि मिठाई वाली मोमबत्ती की खरीद ज्यादा है. लोगों को ये ज्यादा पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 11, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.