पटना: बिहार के पटना जिले में बिहार कैडर के आईपीएस विकास वैभव (IPS Vikash Vaibhav) के द्वारा एक मुहिम चलाया जा रहा है. इस मुहिम का नाम 'लेटस इंस्पायर बिहार' (Lets Inspire Started In Patna) है. जिसके माध्यम से बिहार के युवाओं को जागृत करने का काम किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के कई उद्योगपतियों को एक साथ जोड़कर बिहार में रोजगार के अवसर भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज पटना के मौर्य होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें देश विदेश के कई उद्योगपति शामिल हुए और बिहार में रोजगार को लेकर युवाओं को जागृत करने के लिए मुहिम पर चर्चाएं की गईं.
यह भी पढ़ें: IPS विकास वैभव फ्री में करवाएंगे बिहार के बच्चों को IIT-NEET की तैयारी, इंस्पायर हो रहे बिहार के युवा
आईपीएस विकास वैभव ने किया है शुरुआत: बता दें कि आईपीएस विकास वैभव के द्वारा 'लेट्स इंस्पायर बिहार' कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें बिहार के कई युवा जुड़े हुए हैं. युवाओं को जागृत करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज पटना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें यह बताया गया कि 5 जून को पटना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश विदेश के सैकड़ों की संख्या में उद्योगपति मौजूद रहेंगे और बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा. जिसमें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz hussain) के साथ कई अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: 'लेट्स इंस्पायर' कार्यक्रम में पहुंचे IPS विकास वैभव, कहा- 'नालंदा ने मेरे जीवन में लाया परिवर्तन'
5 जून को होगा भव्य सम्मेलन: बता दें,आईपीएस विकास वैभव ने साफ तौर पर बताया कि आज से हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों का कितना अच्छा सोच था. वे एक साथ मिलकर काम करते थे और अपना बिहार कई देशों तक फैला हुआ था. यहां का साम्राज्य काफी लंबा तगड़ा था. पाटलिपुत्र काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ था और आज हम लोग सिमट कर रह गए हैं. उसी को देखते हुए आज इंस्पायर्ड बिहार के माध्यम से यह मुहिम चलाया जा रहा है, जिसमें बिहार के युवाओं को एक साथ जोड़ कर तथा देश-विदेश के उद्योगपतियों को मिलाकर बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. आईपीएस विकास वैभव ने साफ तौर पर कहा कि भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है. अगर हमारे इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है, जो बिहार समेत संपूर्ण भारत वर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. युवाओं को बढ़ावा देने के लिए या किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा, समता और उद्यमिता की आवश्यकता होती है, जिस पर हम लोग काफी विचार कर रहे हैं. इसी को देखते हुए पटना में 5 जून को एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश के कई उद्योगपति शामिल होंगे. सारे लोग एक साथ मिलकर राज्य में शिक्षा, समता और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP