पटना: सत्ता में हिस्सेदारी आखिरकार 85 दिनों बाद तय हो गई. मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. भाजपा कोटे से 9 और जदयू के 8 नेताओं को राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस बार भी पूर्णिया जिले के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह को मंत्री पद का जिम्मा मिला. मंत्री बनने के बाद उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा कि अब नई ऊर्जा के साथ सभी मंत्री कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
नीतीश कुमार का एक ही विजन है बिहार का विकास. मेरी भी पहली प्राथमिकता बिहार और विभाग का विकास ही है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी से करूंगी. बिहार की प्रगति के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे.-लेसी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
यह भी पढ़ें: बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकत
आज मंत्री लेसी सिंह लेंगी विभागों की बैठक
लेसी सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे. बुधवार को विभाग के सभी कर्मियों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में चीजों को बारीकी से समझा जाएगा. उसके बाद प्लान किया जाएगा कि किस तरीके से कार्य करना है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी बिहार और विभाग का विकास करना है. लेसी सिंह ने कहा कि जनता ने जो भरोसा दिखाया है और नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है उस का बखूबी पालन किया जाएगा. हम लोग मजबूती से काम करेंगे और बिहार को और विकसित करेंगे.