ETV Bharat / state

हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, मंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. राजद नेताओं का कहना है कि बिहार में चमकी बुखार से मर रहे बच्चों पर सरकार संवेदनहीन हो गई है. इसलिस मंगल पांडे को इस्तीफा देना चाहिए.

सदन के बाहर हंगामा करते विपक्ष
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:55 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज आठवां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले पोर्टीको में भी विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. उन सबों की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस्तीफा दें. राजद के नेताओं का कहना है कि हमलोग सरकार को स्वास्थ्य मामले पर जगाना चाहते हैं क्योंकि उनकी अंतरात्मा सो गई है. वह बुखार से मर रहे बच्चों के प्रति संवेदनहीन बन गये हैं.

सदन के बाहर हंगामा करते विपक्ष

गौरतलब है कि सत्र के सातवें दिन बिहार विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद नगर विकास विभाग के बजट पर चर्चा हुई. 3 घंटे तक चली चर्चा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के कई नेता शामिल हुए. विपक्ष की ओर से स्मार्ट सिटी के चयन से लेकर गरीबों के रैन बसेरा, जलजमाव जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश हुई. चर्चा के बाद जब नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सरकार की ओर से जवाब देने लगे तो विपक्ष सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मंत्री के जवाब का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट कर गए.

55 अरब से अधिक के बजट को मंजूरी

बिहार विधानसभा में नगर विकास विभाग पर किये गये चर्चा में आपदा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पीएचईडी के बजट को भी मंजूरी दे दी गई. नगर विकास विभाग के 55 अरब से अधिक के बजट को भी मंजूरी मिल गई. लेकिन चर्चा के दौरान आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला प्रसाद यादव तो वहीं कांग्रेस के अवधेश सिंह ने सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन में बिहारशरीफ को प्राथमिकता दी गई. लेकिन गया, दरभंगा जैसे शहर को नजरअंदाज कर दिया गया.

डॉक्टरों का उठा मुद्दा

सदन में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का मुद्दा भी सदन के अंदर उठाया गया. डॉक्टरों के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी पर लगे आरोप पर कांग्रेस ने जमकर सवाल जवाब किया. वहीं, पार्टी के विधानपार्षद प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा ने सदन के बाहर पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था.

सुखाड़ को लेकर सरकार गंभीर

बिहार में सुखाड़ को लेकर विभागीय मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा में विपक्षी सदस्य के सवाल पर कहा था कि सरकार ऐसे सभी तालाब, पोखर, आहर और पइन का सर्वे कराएगी जहां कब्जा हो चुका है. अब तो सूबे के मुख्यमंत्री भी कह रहे हैं कि इंटेलिजेंस को इस काम में लगा दिया गया है. नतीजतन यह साफ है कि सरकार इस दिशा में गंभीर है.

पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज आठवां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले पोर्टीको में भी विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. उन सबों की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस्तीफा दें. राजद के नेताओं का कहना है कि हमलोग सरकार को स्वास्थ्य मामले पर जगाना चाहते हैं क्योंकि उनकी अंतरात्मा सो गई है. वह बुखार से मर रहे बच्चों के प्रति संवेदनहीन बन गये हैं.

सदन के बाहर हंगामा करते विपक्ष

गौरतलब है कि सत्र के सातवें दिन बिहार विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद नगर विकास विभाग के बजट पर चर्चा हुई. 3 घंटे तक चली चर्चा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के कई नेता शामिल हुए. विपक्ष की ओर से स्मार्ट सिटी के चयन से लेकर गरीबों के रैन बसेरा, जलजमाव जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश हुई. चर्चा के बाद जब नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सरकार की ओर से जवाब देने लगे तो विपक्ष सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मंत्री के जवाब का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट कर गए.

55 अरब से अधिक के बजट को मंजूरी

बिहार विधानसभा में नगर विकास विभाग पर किये गये चर्चा में आपदा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पीएचईडी के बजट को भी मंजूरी दे दी गई. नगर विकास विभाग के 55 अरब से अधिक के बजट को भी मंजूरी मिल गई. लेकिन चर्चा के दौरान आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला प्रसाद यादव तो वहीं कांग्रेस के अवधेश सिंह ने सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन में बिहारशरीफ को प्राथमिकता दी गई. लेकिन गया, दरभंगा जैसे शहर को नजरअंदाज कर दिया गया.

डॉक्टरों का उठा मुद्दा

सदन में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का मुद्दा भी सदन के अंदर उठाया गया. डॉक्टरों के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी पर लगे आरोप पर कांग्रेस ने जमकर सवाल जवाब किया. वहीं, पार्टी के विधानपार्षद प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा ने सदन के बाहर पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था.

सुखाड़ को लेकर सरकार गंभीर

बिहार में सुखाड़ को लेकर विभागीय मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा में विपक्षी सदस्य के सवाल पर कहा था कि सरकार ऐसे सभी तालाब, पोखर, आहर और पइन का सर्वे कराएगी जहां कब्जा हो चुका है. अब तो सूबे के मुख्यमंत्री भी कह रहे हैं कि इंटेलिजेंस को इस काम में लगा दिया गया है. नतीजतन यह साफ है कि सरकार इस दिशा में गंभीर है.

Intro:पटना-- मानसून सत्र के आठवें दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया विधानसभा शुरू होने से पहले पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की मुजफ्फरपुर और गया में बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की आरजेडी विधायकों ने कहा सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं हम लोग क्योंकि सरकार सोई है आरजेडी विधायक पोस्टर लिए हुए थे कि मंगल नहीं अमंगल हैं


Body: विधानसभा सत्र में लगातार मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का मामला उत्तर आया है और विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करता रहा है आज गया मेरी बच्चों की मौत हुई है और इसलिए दीपक सरकार को मिलने की कोशिश कर रही है


Conclusion:आ
Last Updated : Jul 9, 2019, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.