पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है. आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी. कार्यवाही में उद्योग विभाग के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सहकारिता विभाग और विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी विभाग के बजट पर चर्चा होगी.
मानसून सत्र में पिछले 2 दिनों से प्रश्नकाल चल रहे हैं. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे थे लेकिन कुछ भी नहीं बोले चुपचाप बैठे रहे. सदन में कुछ देर बैठने के बाद फिर बाहर निकल गए और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. ऐसे में तेजस्वी यादव के आज सदन की कार्यवाही में भाग लेने की उम्मीद कम ही है. वहीं, विपक्ष के द्वारा मुजफ्फरपुर मामले पर सदन में हंगामा किया गया और सदन की कार्यवाही बाधित की गई. गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से सदन की कार्यवाही चल रही है. वहीं, विधानसभा में बजट चर्चा में विपक्ष ने भी भाग लिया.
कई विभागों के बजट पर होगी चर्चा
विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद उद्योग विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सहकारिता विभाग और विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी विभाग के बजट पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री सवालों के जवाब देंगें.