ETV Bharat / state

मसौढ़ी में वामदलों ने निकाली शिक्षा रोजगार यात्रा, 1 मार्च को पटना पहुंचने का आह्वान - मसौढ़ी में शिक्षा रोजगार यात्रा

शिक्षा रोजगार यात्रा को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नौजवानों को रोजगार के सवाल पर संबोधित करते हुए आगामी 1 मार्च को पटना पहुंचने का आह्वान किया गया.

शिक्षा रोजगार यात्रा
शिक्षा रोजगार यात्रा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:10 PM IST

पटना(मसौढ़ी): राजधानी से सटे मसौढ़ी और धनरूआ में वाम दलों की ओर से शिक्षा रोजगार यात्रा निकाली गई. शिक्षा रोजगार यात्रा मसौढी अनुमंडल के मसौढी धनरूआ और पुनपुन से निकालकर विभिन्न इलाकों में युवाओं के बीच पहुंची. जहां पहुंचकर शिक्षा रोजगार के सवाल को लेकर युवाओं से चर्चा की गई. आगामी 1 मार्च को पटना गांधी मैदान में सभी को एकजुट होकर विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: लूट की रकम के साथ 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों की मांग

  • तमाम सरकारी कंपनियों और उपक्रमों के निजीकरण की नीतियों को रद्द करने
  • बिहार विधानसभा से इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने
  • संविदा, मानदेय और ठेका व्यवस्था बंद करने
  • सरकार स्थायी वेतनमान और रोजगार का प्रबंध करने
  • शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत खाली पड़े लाखों पदों को भरने की मांग
  • सभी सरकारी स्कूलों कॉलेजों पुस्तकालय एवं छात्रावास को तुरंत खोलने
    patna
    शिक्षा रोजगार यात्रा

ये भी पढ़ें- सिवान: बाइक और साइकिल की टक्कर में युवक की मौत
बता दें कि मसौढ़ी धनरूआ पुनपुन लखना गौरीचक संपत चक में नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई. धनरूआ प्रखंड में सभा को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुधीर कुमार ने संबोधित किया. रोजगार रथ यात्रा की आगवानी करते हुए छात्र युवा नेता साधु शरण, राजेश कुमार और नीतीश कुमार शामिल रहे.

पटना(मसौढ़ी): राजधानी से सटे मसौढ़ी और धनरूआ में वाम दलों की ओर से शिक्षा रोजगार यात्रा निकाली गई. शिक्षा रोजगार यात्रा मसौढी अनुमंडल के मसौढी धनरूआ और पुनपुन से निकालकर विभिन्न इलाकों में युवाओं के बीच पहुंची. जहां पहुंचकर शिक्षा रोजगार के सवाल को लेकर युवाओं से चर्चा की गई. आगामी 1 मार्च को पटना गांधी मैदान में सभी को एकजुट होकर विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: लूट की रकम के साथ 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों की मांग

  • तमाम सरकारी कंपनियों और उपक्रमों के निजीकरण की नीतियों को रद्द करने
  • बिहार विधानसभा से इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने
  • संविदा, मानदेय और ठेका व्यवस्था बंद करने
  • सरकार स्थायी वेतनमान और रोजगार का प्रबंध करने
  • शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत खाली पड़े लाखों पदों को भरने की मांग
  • सभी सरकारी स्कूलों कॉलेजों पुस्तकालय एवं छात्रावास को तुरंत खोलने
    patna
    शिक्षा रोजगार यात्रा

ये भी पढ़ें- सिवान: बाइक और साइकिल की टक्कर में युवक की मौत
बता दें कि मसौढ़ी धनरूआ पुनपुन लखना गौरीचक संपत चक में नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई. धनरूआ प्रखंड में सभा को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुधीर कुमार ने संबोधित किया. रोजगार रथ यात्रा की आगवानी करते हुए छात्र युवा नेता साधु शरण, राजेश कुमार और नीतीश कुमार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.