ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

जिस प्रकार कुछ प्रदेशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और होली के मद्देनजर प्रवासी बिहार लौट रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं और अपने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:26 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है. इसी के तहत सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की होली पर्व को लेकर प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में संक्रमण का प्रसार ना हो सके इसके लिए विभाग अलर्ट है. इसी कड़ी में में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है 'बिहार में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या ना के बराबर है और यही स्थिति बरकरार रहे इसलिए हम लोगों ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है, स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट पर रहने को कहा गया है.' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

मंगल पांडे ने कहा 'प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. विभाग जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है. रोजाना सभी जिले के सिविल सर्जन से संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है.'

देखें वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी को बढ़ चढ़ कर टीका लेना चाहिए. साथ ही लगातार मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

बता दें कि एक तरफ होली का त्योहार नजदीक आ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई राज्यों में मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही हैं, उसको लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 400 मरीज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे.

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है. इसी के तहत सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की होली पर्व को लेकर प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में संक्रमण का प्रसार ना हो सके इसके लिए विभाग अलर्ट है. इसी कड़ी में में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है 'बिहार में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या ना के बराबर है और यही स्थिति बरकरार रहे इसलिए हम लोगों ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है, स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट पर रहने को कहा गया है.' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

मंगल पांडे ने कहा 'प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. विभाग जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है. रोजाना सभी जिले के सिविल सर्जन से संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है.'

देखें वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी को बढ़ चढ़ कर टीका लेना चाहिए. साथ ही लगातार मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

बता दें कि एक तरफ होली का त्योहार नजदीक आ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई राज्यों में मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही हैं, उसको लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 400 मरीज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.