ETV Bharat / state

स्वामी अग्निवेश के निधन पर नेताओं ने जताया दुख, कहा- देश को हुई बड़ी क्षति - डॉ. निहोरा प्रसाद

जाप राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी मजदूर नेता स्वामी अग्निवेश के अधूरे काम को पूरा करेगी. वहीं, जेडीयू प्रदेश महासचिव ने इसे देश के लिए बड़ा नुकसान बताया.

Patna
Patna
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:09 AM IST

पटनाः प्रसिद्ध चिंतक और विचारक स्वामी अग्निवेश के निधन पर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. एजाज अहमद ने उनके निधन पर कहा कि उनकी पूरी जाप पार्टी काफी दुखी है. वहीं, जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि देश ने एक राजनीतिक व सामाजिक चिंतक खो दिया है.

जाप में शोक की लहर
जाप नेता ने स्वामी अग्निवेश को महान मजदूर नेता बताया. एजाज अहमद ने कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व बार-बार पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव स्वामी अग्निवेश से काफी जुड़े हुए थे. डॉ अहमद ने बताया कि जेल यात्रा के दौरान उनकी पुस्तक का विमोचन स्वामी अग्निवेश के हाथों हुआ था.

जाप राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. एजाज अहमद

'वंचित वर्ग की लड़ाई में दिया योगदान'
डॉ. एजाज अहमद ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने समाज के सभी वंचित वर्ग की लड़ाई में काफी योगदान दिया. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. स्वामी अग्निवेश मजदूर के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहते थे. जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने बंधुआ मुक्ति आंदोलन में काफी सराहनीय काम किया था. जाप महासचिव ने कहा कि प्रसिद्ध चिंतक के बताए गए रास्ते पर उनकी पार्टी चलेगी. जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में स्वामी अग्निवेश के अधूरे काम को पूरा किया जाएगा.

जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद

'चलाए कई समाज सुधार आंदोलन'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता निहोरा प्रसाद ने कहा कि स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखते थे. उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति जैसे कई समाज सुधार आंदोलन चलाए. उनके निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ है.

आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना
निहोरा प्रसाद ने कहा कि बंधुआ आंदोलन में स्वामी अग्निवेश नायक थे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों व प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

पटनाः प्रसिद्ध चिंतक और विचारक स्वामी अग्निवेश के निधन पर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. एजाज अहमद ने उनके निधन पर कहा कि उनकी पूरी जाप पार्टी काफी दुखी है. वहीं, जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि देश ने एक राजनीतिक व सामाजिक चिंतक खो दिया है.

जाप में शोक की लहर
जाप नेता ने स्वामी अग्निवेश को महान मजदूर नेता बताया. एजाज अहमद ने कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व बार-बार पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव स्वामी अग्निवेश से काफी जुड़े हुए थे. डॉ अहमद ने बताया कि जेल यात्रा के दौरान उनकी पुस्तक का विमोचन स्वामी अग्निवेश के हाथों हुआ था.

जाप राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. एजाज अहमद

'वंचित वर्ग की लड़ाई में दिया योगदान'
डॉ. एजाज अहमद ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने समाज के सभी वंचित वर्ग की लड़ाई में काफी योगदान दिया. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. स्वामी अग्निवेश मजदूर के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहते थे. जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने बंधुआ मुक्ति आंदोलन में काफी सराहनीय काम किया था. जाप महासचिव ने कहा कि प्रसिद्ध चिंतक के बताए गए रास्ते पर उनकी पार्टी चलेगी. जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में स्वामी अग्निवेश के अधूरे काम को पूरा किया जाएगा.

जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद

'चलाए कई समाज सुधार आंदोलन'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता निहोरा प्रसाद ने कहा कि स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखते थे. उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति जैसे कई समाज सुधार आंदोलन चलाए. उनके निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ है.

आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना
निहोरा प्रसाद ने कहा कि बंधुआ आंदोलन में स्वामी अग्निवेश नायक थे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों व प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.