पटना: कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. और केद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े कुल तीन कानून पास किए हैं जिसका विरोध किया जा रहा है और आज भारत बंद का आह्वान किया गया.
बंद के समर्थन में सड़कों पर आरजेडी
बाढ़ में भारत बंद को लेकर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़कों पर उतर कर सड़क जाम कर भारत बंद को सफल बनाये जाने में लगे हैं. वहीं सीपीआई, भाकपा माले और राजद के कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सड़कों पर उतर कर लोगों से भारत बंद को सफल बनाये जाने की अपील कर रहे हैं. और केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की जा रही है.
'हमलोग भारत सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं. इस कानून के तहत किसानों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है. भारत सरकार के मंत्री कहते हैं एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा. लेकिन इस कानून में कहीं भी एमएसपी की चर्चा नहीं है'.- महेश सिंह, आरजेडी जिलाध्यक्ष, बाढ़