पटना: देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम विपक्षी दलों के साथ-साथ आर्थिक मामलों के जानकार भी सरकार पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, बिहार में आर्थिक तंगी को लेकर जदयू के पूर्व एमएलसी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के बयान को गंभीर बताया है. पूर्व जदयू एमएलसी का कहना है कि पूर्व पीएम ने अर्थव्यवस्था को काफी हद तक पटरी पर ला दिया था.
जदयू के पूर्व एमएलएसी प्रेमकुमार मणि ने गिर रही अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की आर्थिक स्थिति को काफी हद तक पटरी पर ला दिया था. उनके कार्यकाल में मनरेगा और इंदिरा आवास जैसी योजनाओं से समाज का अंतिम वर्ग लभांवित हुआ. इसका असर पूरे देश की बाजार पर दिखा. जब तक आम आदमी खासकर गरीबों की क्रय क्षमता नहीं बढ़ेगी, तब तक आर्थिक मजबूती नहीं मिलेगी. रिजर्व बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ की निकासी पर मणि कहते है, इससे कोई फायदा नहीं होगा. जनता के पास कितना रुपया है, यह सबसे महत्वपूर्ण है.
खतरनाक स्थिति- कांग्रेस
असंगठित सेक्टर में लगातार बेरोजगारी का बढ़ना, आर्थिक मंदी को गहरा रहा है. आर्थिक गिरावट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह कहते हैं कि बिहार की जीडीपी देश के जीडीपी के भले ज्यादा है. लेकिन आर्थिक स्थिति के बड़े जानकार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की टिप्पणी काफी गंभीर है. देश के जीडीपी का 5 प्रतिशत तक पहुंचना बहुत खतरनाक स्थिति को दर्शाता है.
-
जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों की उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी गई विदाई#Tribute #Asam #Raifals #Soilder #Satendra
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/9BEg2yDcm4
">जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों की उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी गई विदाई#Tribute #Asam #Raifals #Soilder #Satendra
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
https://t.co/9BEg2yDcm4जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों की उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी गई विदाई#Tribute #Asam #Raifals #Soilder #Satendra
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
https://t.co/9BEg2yDcm4
क्या बोले थे मनमोहन सिंह...
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अर्थव्यवस्था की स्थिति आज बहुत चिंताजनक है. जीडीपी का पांच फीसदी पर पहुंच जाना, इस बात का संकेत है कि हम एक लंबी मंदी के भंवर में फंस चुके हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि इसे जारी रखना बेहद ही चिंताजनक होगा. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए.