ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर तंज- 'मुख्यमंत्री यात्रा नहीं वह पिकनिक करते हैं'

छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना हुई थी. जिसके बाद अब वो बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं. जिसमें वो शऱाब को लेकर आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाएंगे. लेकिन इस मुद्दे को लेकर भी बिहार में राजनीति गरम हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:13 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री 13 यात्रा बिहार में कर चुके हैं और इस बार भी वह यात्रा पर निकल रहे हैं. वह यात्रा नहीं करते हैं वह पिकनिक करते हैं और आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'नेता प्रतिपक्ष के नाते मुझे कोई सुविधा नहीं मिल रही'

जहरीली शराब से मौत के पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: छपरा जहरीली शराब कांड के पीडित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को दोहराते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग मानते है की जब तक इस यात्रा के दौरान छपरा में जहरीली शराब से जो सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहां नहीं जाएंगे. गरीब लाचार परिवार को मुआवजा नहीं देंगे. तब तक उनकी यात्रा सार्थक नहीं मानी जाएगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को यात्रा के दौरान समीक्षा भी करनी चाहिए कि कौन वैसे लोग है. जो शराब बंदी में शराब की तस्करी कर करोड़ो रुपया बनाया है. कौन ऐसे लोग है जो युवाओं और छोटे बच्चो से शराब का धंधा करा रहा है? इन सब बातों पर ध्यान देने के बाद ही उनकी यात्रा का फायदा होगा.

हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर साधा निशाना: बिहार सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास पहले से 2-2 छोटे विमान मौजूद है. बावजूद इसके सुपर सीएम यानी तेजस्वी के कहने पर वह यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता की गाढ़ी कमाई के 350 करोड़ रुपए सरकारी विमान खरीदने में खर्च कर रहे है. जो कहीं से भी उचित नहीं है

मुख्यमंत्री को दिखाया जा रहा है प्रधानमंत्री का ख्वाब: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का ख्वाब दिखाकर उनसे ये सब काम करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को समझना चाहिए कि जब तक वह विमान खरीद कर आएगा. तब तक वह सत्ता में नहीं रहेंगे क्योंकि उनके बड़े भाई यानी लालू यादव ने उन्हें गद्दी से उतारने का सारा प्लान बना लिया है और बहुत जल्द ही नीतीश कुमार को गद्दी से उतार कर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. ये बात सभी जानते है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष ने CM पर कसा तंज, बोले- 'जनता से नहीं है कोई सरोकार, सिर्फ करनी है अपनी ब्रांडिंग'

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री 13 यात्रा बिहार में कर चुके हैं और इस बार भी वह यात्रा पर निकल रहे हैं. वह यात्रा नहीं करते हैं वह पिकनिक करते हैं और आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'नेता प्रतिपक्ष के नाते मुझे कोई सुविधा नहीं मिल रही'

जहरीली शराब से मौत के पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: छपरा जहरीली शराब कांड के पीडित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को दोहराते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग मानते है की जब तक इस यात्रा के दौरान छपरा में जहरीली शराब से जो सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहां नहीं जाएंगे. गरीब लाचार परिवार को मुआवजा नहीं देंगे. तब तक उनकी यात्रा सार्थक नहीं मानी जाएगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को यात्रा के दौरान समीक्षा भी करनी चाहिए कि कौन वैसे लोग है. जो शराब बंदी में शराब की तस्करी कर करोड़ो रुपया बनाया है. कौन ऐसे लोग है जो युवाओं और छोटे बच्चो से शराब का धंधा करा रहा है? इन सब बातों पर ध्यान देने के बाद ही उनकी यात्रा का फायदा होगा.

हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर साधा निशाना: बिहार सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास पहले से 2-2 छोटे विमान मौजूद है. बावजूद इसके सुपर सीएम यानी तेजस्वी के कहने पर वह यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता की गाढ़ी कमाई के 350 करोड़ रुपए सरकारी विमान खरीदने में खर्च कर रहे है. जो कहीं से भी उचित नहीं है

मुख्यमंत्री को दिखाया जा रहा है प्रधानमंत्री का ख्वाब: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का ख्वाब दिखाकर उनसे ये सब काम करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को समझना चाहिए कि जब तक वह विमान खरीद कर आएगा. तब तक वह सत्ता में नहीं रहेंगे क्योंकि उनके बड़े भाई यानी लालू यादव ने उन्हें गद्दी से उतारने का सारा प्लान बना लिया है और बहुत जल्द ही नीतीश कुमार को गद्दी से उतार कर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. ये बात सभी जानते है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष ने CM पर कसा तंज, बोले- 'जनता से नहीं है कोई सरोकार, सिर्फ करनी है अपनी ब्रांडिंग'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.