पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री के बिहार यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया (Vijay Sinha on Bihar Yatra) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार यात्रा (CM Nitish Kumar on Bihar Yatra)पर निकल रहे हैं. अच्छी बात है, लेकिन अपने यात्रा के दौरान यह भी वो देखने का काम करें कि, किस तरह से उन्होंने बिहार को बर्बाद किया है. शराबबंदी के नाम पर किस तरह पुलिस प्रशासन करोड़ की संपत्ति जमा कर लिया है और शराब तस्कर को लगातार प्रश्रय देने का काम कर रहा है, वो भी देखें. किस तरह से सत्ता से जुड़े हुए लोग शराब तस्कर को संरक्षण दे रहे हैं और गरीब लाचार, बेबस लोग शराब पीकर बिहार में मर रहे हैं, वो भी देखने का काम करेगें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar). अगर ऐसा करेंगे तो अच्छी बात है.
ये भी पढे़ं- विजय सिन्हा बोले हैं 2023 में तेजस्वी आपको बर्खास्त करेंगे, नीतीश बोले- 'खूब खुशी मनाए विपक्ष'..
विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर मुआवजा भी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर ऐसे बिहार को देखना जरूरी है और लोगों से बात करना भी उनको जरुरी है. नीतीश कुमार यात्रा कर रहे हैं, यात्रा के जरिए लोगों से पूछें कि बिहार का हाल क्या है?. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में लगातार बिहार को तानाशाही रवैया के कारण बर्बाद करने का काम किया है.
'बिहार यात्रा पर निकलेंगे तो निश्चित तौर पर बिहार की बर्बादी को वह करीब से देखेंगे. हम चाहते हैं कि वह लोगों के बीच जाकर समझे, पूछे जो काम वो बिहार को लेकर किए हैं. उसे बिहारवासियों को कितना फायदा मिल रहा है?. जो भी वह चला रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होता है,और कुछ बता दिया जाता है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, उनपर अंकुश लगाने का काम करें. जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिए बिहार यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि वो जनता की बातों को समझे. जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इन सब बातों पर भी ध्यान दें. सिर्फ तानशाही रवैया अपनाने से बिहार की जनता का भला नहीं हो सकता है.' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष