पटनाः बिहार में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. मोकामा की सीट आरजेडी के खाते में गया है. वहीं बीजेपी ने गोपालगंज में बाजी मारी है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान (Vijay Sinha reaction on bypoll result) दिया है. उन्होंने कहा है की ये बराबरी नहीं बीजेपी की जीत है. मोकामा में छोटे सरकार जीते हैं, महागठबंधन नहीं जीता है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज जो लालू यादव का घर है. वहां भाजपा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मोकामा के 63 हजार वोट मिला है और अगर हम कहें तो जीत बीजेपी की हुई है. बीजेपी ने अपना वोट प्रतिशत काफी बढ़ाया है, वही हमारी जीत है.
ये भी पढ़ेंः नीलम देवी की जीत के बाद अनंत समर्थकों का जश्न, लड्डू बांटे.. पटाखे फोड़े
मोकामा में हार के बाद भी जीत हुई : विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा में कई प्रयास किये. प्रशासन लगातार सत्तापक्ष का साथ देते रहा. इसके बावजूद मोकामा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया. हम वहां हार कर भी जीत गए हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मोकामा में मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज जो कि लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है. वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है या भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी खुशी की बात है. प्रशासन ने गोपालगंज में क्या-क्या किया जनता ने देखा है. निश्चित तौर पर जो चुनाव परिणाम आया है. उससे हम लोग काफी खुश हैं और बराबरी का मुकाबला नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ी है और कहीं ना कहीं भाजपा ने बाजी मारी है और महागठबंधन ने बाजी हारी है, ये स्पष्ट है.
''गोपालगंज हम जीते हैं और मोकामा में जीत के कगार पर पहुंचे हैं. इस बार वहां महागठबंधन जीती नहीं है, हारी है. मोकामा में जीत का अंतर काफी कम हुआ है. मोकामा में सरकार की जीत नहीं है. यह छोटे सरकार की जीत है. गोपालगंज में तेजस्वी यादव अपने घर के अंदर हार गई'' - विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
उपचुनाव के परिणाम घोषितः आज बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
मतगणना केंद्र पर ही समर्थक बांटने लगे लड्डूः पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी की बात करें तो पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में सुबह से मतदान का काउंटिंग चल रहा है. जैसे-जैसे नीलम देवी और वोट का रुझान आने लगा वैसे वैसे अनंत सिंह के समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से दिखाई देने लगी. दोपहर को जैसे ही नीलम देवी की जीत की जानकारी समर्थकों को मिली. आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी मतगणना केंद्र में मौजूद अनंत सिंह के समर्थक खुशी में लड्डू बांटने लग गए.