ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme : 'रेलवे सेक्टर में पीएम मोदी ने किया ऐतिहासिक काम'.. विजय सिन्हा का JDU को जवाब - ईटीवी भारत न्यूज

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 और बिहार के 49 स्टेशनों के रिडेवलपमेंट कार्य के शिलान्यास को एक ऐतिहासिक काम बताया. साथ ही उन्होंने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान का जवाद देते हुए इसे देशवासियों के लिए पीएम मोदी का उपहार बताया.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:00 PM IST

विजय सिन्हा का बयान

पटना: देशभर के 508 स्टेशनों के साथ ही बिहार के 49 स्टेशनों का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि आजादी के 75 होने पर हमलोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसकी तहत प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना लाकर 25 हजार करोड़ की लागत से देशभर के 508 स्टेशनों का जीर्णोंद्धार करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Scame: बिहार शरीफ और राजगीर स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, 40 करोड़ की लागत से बदलेगी तस्वीर

इशारे में जेडीयू पर पलटवार : बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 508 रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार और शिलान्यास करने जा रहे हैं. यह कदम देश की जनता को छलनी का एक नया प्रयोग है. इस पर इशारा करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में केंद्र सरकार लगातार आवागमन को सुलभ बनाने के लिए आधुनिकतम ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. इसके अलावा स्टेशनों का भी आधुनिकीकरण का काम हो रहा है.

"बिहार के अंदर 49 स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है. इससे आतंकवाद और नक्सलवाद से स्टेशनों को सुरक्षित किया जा सकेगा. पीएम मोदी ने हर भारतीय को सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है. इसके तहत सड़क, रेल और वायु मार्ग के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद : विजय सिन्हा ने इस अवसर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने सड़क से लेकर आकाश और रेल तक सभी क्षेत्र को आपने सुगम बना दिया. प्रधानमंत्री ने सबके साथ सबका विकास करने का काम किया है. बता दें कि बिहार में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 2584 करोड़ की लागत से 49 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट होगा. इससे यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी.

विजय सिन्हा का बयान

पटना: देशभर के 508 स्टेशनों के साथ ही बिहार के 49 स्टेशनों का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि आजादी के 75 होने पर हमलोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसकी तहत प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना लाकर 25 हजार करोड़ की लागत से देशभर के 508 स्टेशनों का जीर्णोंद्धार करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Scame: बिहार शरीफ और राजगीर स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, 40 करोड़ की लागत से बदलेगी तस्वीर

इशारे में जेडीयू पर पलटवार : बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 508 रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार और शिलान्यास करने जा रहे हैं. यह कदम देश की जनता को छलनी का एक नया प्रयोग है. इस पर इशारा करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में केंद्र सरकार लगातार आवागमन को सुलभ बनाने के लिए आधुनिकतम ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. इसके अलावा स्टेशनों का भी आधुनिकीकरण का काम हो रहा है.

"बिहार के अंदर 49 स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है. इससे आतंकवाद और नक्सलवाद से स्टेशनों को सुरक्षित किया जा सकेगा. पीएम मोदी ने हर भारतीय को सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है. इसके तहत सड़क, रेल और वायु मार्ग के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद : विजय सिन्हा ने इस अवसर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने सड़क से लेकर आकाश और रेल तक सभी क्षेत्र को आपने सुगम बना दिया. प्रधानमंत्री ने सबके साथ सबका विकास करने का काम किया है. बता दें कि बिहार में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 2584 करोड़ की लागत से 49 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट होगा. इससे यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.