पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रिमोट से बिहार सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव बड़े भाई की भूमिका में हैं और छोटे भाई नीतीश कुमार को रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल कर रहे हैं. लालू जब चाहते हैं नीतीश कुमार को साथ रखते हैं. जब चाहते हैं देश भ्रमण पर भेज देते हैं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव पहुंचे पटना.. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार आए राजधानी
महागठबंधन की सरकार पर हमलाः बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने महागठबंधन की सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों ने मिलकर जनता को बेवकूफ बनाया है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर नीतीश को सत्ता से बाहर करेंगे और बिहार में खुद सरकार चलाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज को जनता राज बता रहे हैं. सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि जंगलराज भी जनताराज दिख रहा है.
"अपराधी और भ्रष्टाचार की सरकार बनने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. बिहार में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. हत्या,लूट चरम पर है इसे जनता राज बता रहे हैं. उनके भतीजे जो उपमुख्यमंत्री हैं पहले ही उन्होंने कहा था कि बड़े बेशर्म मुख़्यमंत्री है कुर्सी कुमार पलटू राम है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. बिहार में खुद सरकार चलाएंगे"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
बिहार के नीतीश कुमार ने किया शर्मसारः विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालने में काफी लोगों ने बलिदान दिया है. उस बलिदान का मुख़्यमंत्री ने अपमान किया. शराब माफिया और पुलिस की सांठगांठ है, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. बिहार पुलिस को बालू और दारू से फुर्सत नहीं है. नीतीश कुमार अब थक चुके हैं सत्ता में बैठने के उपयुक्त नहीं हैं. बिहार को कलंकित करने का काम नीतीश कुमार ने किया है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी को विजय सिन्हा का जवाब, जिस समय लालू यादव जेल गए उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी