पटना: हाइकोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को नए मोटर वाहन एक्ट के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. वकीलों ने इसे वापस लेने कि मांग की है. वहीं, हाइकोर्ट के मुख्यद्वार पर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और इस एक्ट को जन विरोधी बताया.
'यहां लोगों की आमदनी कम'
अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि बिहार जैसे कमजोर राज्य में यह एक्ट कैसे लगा दिया गया. ये आश्चर्य की बात है जहां, पर कैपिटा इनकम काफी कम है. वहां के लोग कैसे इतना भारी जुर्माना देंगे. इस बारे में कोई सरकार कुछ भी नहीं सोच रही है.
'बिना सोचे समझे इस एक्ट को लाया'
योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार की यह नीति जनविरोधी है. जिसे लेकर वकीलों ने विरोध करना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस एक्ट को लागू करने से पहले लोगों को अलर्ट करना चाहिए था. बिना सोचे समझे सरकार ने इस एक्ट को लाया है. इससे बिहार की जनता पर काफी प्रभाव पड़ रहा है.
वकील सड़क पर करेंगे प्रदर्शन
अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि राज्य की जनता के हित को लेकर बिहार के सभी वकील इस लड़ाई को लड़ेंगे. उन्होंने आर्थिक दंड राशि कम करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा.