पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पटना सिविल कोर्ट जाते समय दिनदहाड़े गोली मारकर एक वकील की हत्या कर दी. पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव की है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पटना के नौबतपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय वकील हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से पटना सिविल कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में नौबतपुर के सरारी गांव के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.
घटनास्थल पर हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही हरेंद्र सिंह नौबतपुर-दुलहिन बाजार मुख्य स्थित सरारी गांव के समीप पहुंचे, पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने सामने से उन्हें सीने में गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगते ही वे सड़क किनारे गिर गए. ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ पड़े देखा. ग्रामीणों के मुताबिक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
'लिखित आवेदन नहीं मिला'
वहीं नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अपराधियों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है. वकील हरेंद्र सिंह के सीने में गोली लगी थी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है. फिलहाल मृतक के परिजनों के तरफ से अभी लिखित आवेदन नहीं आया है. वहीं अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं
घटना की जानकारी मिलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लगा है. हालांकि पुलिस जमीनी विवाद एवं अन्य कारणों को लेकर छानबीन कर रही है. वैसे घटना में सुपारी किलर से वारदात को अंजाम देने की बात भी की जा रही है.