पटनाः आज 14 अक्टूबर शनिवार को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण का असर देश और बिहार पर पड़ रहा है या नहीं यह जानने के लिए हमने आचार्य मनोज मिश्रा से बात की. मनोज मिश्रा ने कहा कि आज शनिवार को अमावस्या में सूर्य ग्रहण लग रहा है और रविवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. सूर्य ग्रहण शनिवार को रात्रि 8:30 से 2.20 तक रहेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत देश में नहीं पड़ रहा है. विदेशों में सूर्य ग्रहण का असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Surya Grahan : इस दिन लगेगा साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए कब और कहां दिखाई देंगे साल के आखिरी ग्रहण
भारतवर्ष में सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहींः सूर्य ग्रहण रात में लग रहा है. इसलिए इस ग्रहण का मतलब नहीं है. भारतवर्ष में जब सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहीं है तो सूतक नहीं लगेगा. सूर्य ग्रहण का असर यूरोपियन कंट्री और अमेरिका में सूतक लगेगा. उन्होंने कहा की साल का पहला सूर्य ग्रहण का भी देश पर सूतक नहीं था ठीक उसी प्रकार अंतिम सूर्य ग्रहण रहेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि जब भी सूर्य ग्रहण लगे तो एहतियात बरतना चाहिए.
"सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा पाठ भजन और बाहर निकलना वर्जित माना गया है. जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाता है तो स्नान ध्यान करके ही भोजन करना चाहिए. सूर्य ग्रहण से पहले बना हुआ भोजन जो बचा हुआ है वह नहीं खाना चाहिए वह अशुद्ध माना जाता है"- आचार्य मनोज मिश्रा
गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण में एहतियात बरतेंः आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि भले ही भारतवर्ष में सूर्य ग्रहण का सूतक नहीं है, लेकिन गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है, गर्भवती महिला सूर्य ग्रहण में घर से बाहर नहीं निकले और ज्यादा से ज्यादा भगवान का भजन करें नाम ले.
सूर्य ग्रहण के बाद दान करने का महत्वः सूर्य ग्रहण के बाद सभी लोगों को स्नान करना चाहिए स्नान का विशेष महत्व है. और सभी लोगों को कम से कम गायत्री मंत्र का 11 बार जाप भी करना चाहिए. पूजा पाठ करने के बाद दान करने का विशेष महत्व है, जिन लोगों के पास जितना समर्थ है वह अपने अनुसार अनाज वस्त्र ब्राह्मण को या गरीब को दान करें. जिससे कि मोक्ष की प्राप्ति होती है.