पटना: बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. 28 जून से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई थी. अब तक 20 बैठकें हो चुकी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक सरकार ने सदन से पास कराया है. सभी विभागों के बजट के लिए सदन से अनुमति भी ली गई है. 20 दिनों के मानसून सत्र में अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केवल 2 दिन सदन में आए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार से सदन पहुंचे, जिसकी खूब चर्चा हुई. बिहार में अपनी तरह की यह पहली कार है. सरकार इस तरह की कार को बड़ी संख्या में पटना में उतारना चाहती है.
11 बजे से शुरु होगी कार्यवाही
बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होगी. पहले प्रश्नकाल होगा जिसमें ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न पुछे जाएँगे. इन प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल होगा और फिर ध्यान आकर्षण में भी सरकार प्रश्नों का जवाब देगी. विधानसभा के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्पों पर भी चर्चा होगी.
चर्चा में रहा इस बार का मानसून सत्र
मानसून सत्र पहली बार इतना लंबा चला है. लोकसभा चुनाव के कारण इस बार बजट सत्र छोटा हुआ था. इस कारण विभागों के बजट पर चर्चा नहीं हो पाई थी. बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार कई कारणों से चर्चा में रहा है. पहली बार नेता प्रतिपक्ष इतने लंबे समय तक सदन से गायब रहे. मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत, बिहार में बाढ़ और कानून व्यवस्था पर विपक्ष पूरी तरह बिखरा रहा. सरकार को घेरने में विपक्ष मजबूती से खड़ा नहीं हो पाया. कई बार विपक्ष सरकार की तारीफ करता हीं नजर आया.