पटना: आखिरी चरण के प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा और उनके शासन काल के दौरान के हालात को बताया.
'हमारी सरकार ने छह लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है और लाखों लोगों को स्वरोजगार देने का काम किया है. निश्चित तौर पर फिर से कृषि से जुड़े रोजगार को लेकर हम काम करेंगे और इसमें लाखों लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. विपक्ष किसी भी तरह के दावे कर लें. लेकिन बिहार की जनता इस बार पूरी तरह से एनडीए के साथ है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी है.'- प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है. जो गुरुवार शाम को समाप्त हो जाएगा. तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार को कुल 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. 7 नवंबर को कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. आखिरी चरण में जहां वोटिंग होनी है उसमें मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र भी शामिल है जिसमें कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.