पटनाः आगामी 10 दिनों में राज्य के दर्जनों अफसरों का तबादला होना तय है. इनमें जिलों के डीएम, एसपी, डीएसपी और एसडीओ के साथ कई अन्य विभागों के भी अधिकारी होंगे. जिसमें राज्य के 9 डीएम और 24 एसपी स्तर के अफसरों का तबादला हो सकता है. इसके अलावा 8 डीडीसी और 23 अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी भी लिस्ट में शामिल है. सबसे अधिक तकरीबन 100 डीएसपी स्तर के अफसरों का तबादला होना तय है.
दर्जनों अफसरों का तबादला होना तय
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व यह तबादले सुनिश्चित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 3 वर्ष से अधिक या उसके आसपास के वैसे तमाम अधिकारी जो सीधा चुनाव में योगदान देते हैं, उनका तबादला निश्चित करना होता है.
100 डीएसपी स्तर के अफसरों का तबादला होना तय
वहीं, इसी के मद्देनजर नीतीश सरकार संबंधित तमाम विभागों को वैसे सभी अफसरों की लिस्ट बनाने का निर्देश दे दिया है. जिनका 3 साल या उसके करीब कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसके लिए समान प्रशासन विभाग और गृह विभाग में सूची लगभग पूरी कर ली गई है. इसके अलावा परिवहन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से सैकड़ों अधिकारियों का तबादला जल्द किया जाएगा.
इसके अलावा रोहतास, मधेपुरा, कटिहार, गया, नवादा, भागलपुर, सहरसा, बेगूसराय, किशनगंज, बक्सर, पूर्णिया, नवगछिया, शिवहर और शेखपुरा के एसपी का भी तबादला होने की संभावना है. यह सब ही 2018 में पोस्टेड हुए थे और ढाई साल के करीब इनका कार्यकाल हो चुका है.
DSP स्तर के अफसरों की सूची
वहीं, तकरीबन 75 डीएसपी व एसडीपीओ का तबादला होने की संभावना है. इनमें सुपौल, मुंगेर, अररिया हेड क्वार्टर, लखीसराय हेड क्वार्टर, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर, फारबिसगंज, सारण, महनार, पकड़ीदयाल, पालीगंज,जयनगर, मुजफ्फरपुर पश्चिम, बगहा, सीतामढ़ी, अररिया सदर, मंझौल, भभुआ, खड़कपुर, झाझा, बारसोई और सुपौल हेडक्वार्टर के डीएसपी का तबादला तय माना जा रहा है.
इनमें से जहानाबाद, जयनगर, अररिया मंदसौर, मुंगेर और सुपौल डीएसपी के पोस्टिंग का 4 साल से अधिक हो चुका है. इसके अलावा बिरौल, पटोरी, गया, कटिहार, मोतिहारी, कैमूर, मधुबनी, सासाराम, हथुआ, बलिया, मुजफ्फरपुर, बीरपुर, रजौली, गया, बक्सर, दलसिंहसराय, शिवहर, डुमराव, खगरिया, मसौढ़ी, बायसी, जमुई, समस्तीपुर, भागलपुर, बेनीपुर, फुलपरास, रक्सौल, दरभंगा, नवगछिया, पुपरी, धमदाहा, जमुई, किशनगंज, बनमनखी, राजगीर, उदा किशनगंज, गोगरी, टिकारी, मोहनिया, मधेपुरा, मंझौल, बिक्रमगंज, निर्मली, मोतिहारी, औरंगाबाद, कटिहार, भागलपुर टाउन और नीमचक बथानी के अफसरों का भी ढाई साल के करीब पूरा हो चुका है.