पटना: मद्यनिषेध कानून को सख्ति से लागू करने के लिये सरकार ने प्रशासन और पुलिस को निर्देश दे दिया है. लेकिन अंतरराज्य शराब माफिया ने सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए दूसरे राज्यो से निरंतर विदेशी शराब की आपूर्ति कर रहे हैं. बीते दिनों पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में शराब जब्त किया था.
शनिवार को जिसका विनष्टिकरण किया गया. पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम, रानीतलाब, सिगोडी थाना में पूर्व में जब्त विदेशी और देसी शराब को विनष्ट किया गया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विभूति भूषण किशोर, पालीगंज अनुमंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार की देख-रेख में यह कार्य किया गया.
भारी मात्रा में शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद विभाग पटना के इंस्पेक्टर विभूति भूषण किशोर ने बताया कि उन्हे पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय शराब विनष्टिकरण कार्यकम में उत्पाद विभग पटना से निर्देश मिला था. उन्होंने बताया कि पहले से थाने में जब्त शराब को नष्ट करने के निर्देश के बाद शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के पीछे जेसीबी से भारी मात्रा में देसी और विदेशी को नष्ट किया गया. शराब विनष्टिकरण स्थल पर बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज, रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, खिड़ीमोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पालीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार मौजूद रहे.
देसी और विदेशी शराब नष्ट
पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर जब्त शराब को नष्ट किया जाता है. इसी आलोक के तहत वरीय अधिकारी के निर्देश पर शराब को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिक्रम थाने से 6 हजार 54 लीटर विदेशी शराब, 29 लीटर देसी शराब रानीतलाब और सिंगोड़ी थाने से 98 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है.