ETV Bharat / state

Bihar Health News : 'बांझपन के उपचार में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बहुत ही कारगर' डॉ नीलू प्रसाद - treatment of infertility

बांझपन को दूर करने के लिए बिहार में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और रोबोटक सर्जरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब बिहार में ही ये कारगर इलाज की सुविधा मलने जा रही है. इस तकनीक के बारे में डॉक्टर नीलू प्रसाद और डॉ महेश प्रसाद ने विस्तार से बताया.

Gynecologist Dr Neelu Prasad
Gynecologist Dr Neelu Prasad
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:18 PM IST

पटना : बांझपन के उपचार में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बहुत ही कारगर साबित हो रही है. इसके जरिए ओवरी या किसी दूसरे भाग से गांठ के इलाज में बहुत आसानी होती है. यही कारण है कि लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन की सफलता का दर बहुत अधिक बढ़ गया है. यह बातें एनएमसीएच की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलू प्रसाद ने सोमवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

ये भी पढ़ें- Bihar Good News : किलकारी के बच्चों ने बनाया मैग्नेटिक फिल्टर, 1 पैसे में 1000 लीटर जल करेगा आर्सेनिक मुक्त

लेप्रोस्कोपिक विधि कारगर : दरअसल, हाल ही में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीलू प्रसाद हैदराबाद में आयोजित एक सीएमई में शामिल हुईं थीं. वहां मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और गायनी ऑन्कोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी पर विस्तार से चर्चाएं हुईं. डॉ नीलू प्रसाद ने बताया कि आईवीएफ में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी (एमआईएस) और रोबोटिक सर्जरी बच्चेदानी, अंडकोष, के उपचार के लिये नयी और बेहद कारगर तकनीक आई है.

'सुबह ऑपरेशन शाम को डिस्चार्च' : उन्होंने बताया कि पहले ओपन सर्जरी में सफलता की संभावना कम रहती थी और परेशानी भी बहुत ज्यादा होती थी. लेकिन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में सफलता का दर बहुत अधिक बढ़ गया है. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की खासियत यह है कि इसमें सुबह में मरीज का ऑपरेशन हो तो शाम में वह घर वापस जा सकता है. वही पहले ओपन सर्जरी में कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ जाता था. अभी भी ओपन सर्जरी में कई दिनों तक ठीक होने के लिए अस्पताल में रहना पड़ जाता है.

'रोबोटिक सर्जरी लाएगा क्रांति' : डॉ नीलू प्रसाद ने बताया कि इसके साथ हीं जिस मर्ज का इलाज लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सम्भव नहीं है, उसे रोबोटिक सर्जरी से किया जा सकता है. ''बच्चेदानी में कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी एक क्रांति लाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह थोड़ा महंगा है, लेकिन लोगों की जरूरत दिखने पर इसे भी पटना में लाया जाएगा. डॉ नीलू प्रसाद आस्था लोक हॉस्पिटल और आस्था आईवीएफ सेंटर की डायरेक्टर भी हैं.''

पटना में मिलेगा हाइटेक इलाज : उन्होंने कहा कि वह अपने सेंटर में जल्द रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी में हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ महेश प्रसाद भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ''इलाज की नवीनतम तकनीक पटना में भी आसानी से पहुंच रही है और अब बहुत कम मामले में ही लोगों को इलाज के लिए पटना से बाहर जाना पड़ रहा है.''

पटना : बांझपन के उपचार में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बहुत ही कारगर साबित हो रही है. इसके जरिए ओवरी या किसी दूसरे भाग से गांठ के इलाज में बहुत आसानी होती है. यही कारण है कि लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन की सफलता का दर बहुत अधिक बढ़ गया है. यह बातें एनएमसीएच की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलू प्रसाद ने सोमवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

ये भी पढ़ें- Bihar Good News : किलकारी के बच्चों ने बनाया मैग्नेटिक फिल्टर, 1 पैसे में 1000 लीटर जल करेगा आर्सेनिक मुक्त

लेप्रोस्कोपिक विधि कारगर : दरअसल, हाल ही में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीलू प्रसाद हैदराबाद में आयोजित एक सीएमई में शामिल हुईं थीं. वहां मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और गायनी ऑन्कोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी पर विस्तार से चर्चाएं हुईं. डॉ नीलू प्रसाद ने बताया कि आईवीएफ में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी (एमआईएस) और रोबोटिक सर्जरी बच्चेदानी, अंडकोष, के उपचार के लिये नयी और बेहद कारगर तकनीक आई है.

'सुबह ऑपरेशन शाम को डिस्चार्च' : उन्होंने बताया कि पहले ओपन सर्जरी में सफलता की संभावना कम रहती थी और परेशानी भी बहुत ज्यादा होती थी. लेकिन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में सफलता का दर बहुत अधिक बढ़ गया है. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की खासियत यह है कि इसमें सुबह में मरीज का ऑपरेशन हो तो शाम में वह घर वापस जा सकता है. वही पहले ओपन सर्जरी में कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ जाता था. अभी भी ओपन सर्जरी में कई दिनों तक ठीक होने के लिए अस्पताल में रहना पड़ जाता है.

'रोबोटिक सर्जरी लाएगा क्रांति' : डॉ नीलू प्रसाद ने बताया कि इसके साथ हीं जिस मर्ज का इलाज लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सम्भव नहीं है, उसे रोबोटिक सर्जरी से किया जा सकता है. ''बच्चेदानी में कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी एक क्रांति लाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह थोड़ा महंगा है, लेकिन लोगों की जरूरत दिखने पर इसे भी पटना में लाया जाएगा. डॉ नीलू प्रसाद आस्था लोक हॉस्पिटल और आस्था आईवीएफ सेंटर की डायरेक्टर भी हैं.''

पटना में मिलेगा हाइटेक इलाज : उन्होंने कहा कि वह अपने सेंटर में जल्द रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी में हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ महेश प्रसाद भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ''इलाज की नवीनतम तकनीक पटना में भी आसानी से पहुंच रही है और अब बहुत कम मामले में ही लोगों को इलाज के लिए पटना से बाहर जाना पड़ रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.